1. 'घर घर राशन' योजना को लेकर दिल्ली और केंद्र एक बार फिर आमने सामने हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उन्होंने ये कह कर योजना खारिज कर दी कि हमने केंद्र से मंजूरी नहीं ली, ये गलत है. हमने केंद्र से 5 बार अनुमति मांगी. https://bit.ly/2RuFj48 इधर केंद्र ने सीएम के आरोपों पर कहा कि केंद्र ने कभी भी राशन बांटने से मना नहीं किया, बल्कि नियमों से अवगत कराया है. https://bit.ly/3z1zlsx



2. जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया, जिसमें सात स्थानीय लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे श्रीनगर रेफर किया गया है. पुलवामा के त्राल में ग्रेनेड से किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के जवानों को किसी चरह की कोई चोट नहीं आई है. https://bit.ly/2RrdHwD



3. पहले आईटी नियमों और फिर ब्लू टिक को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर तंज़ कसा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है. कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!" अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा 'प्राथमिकता'.  https://bit.ly/3z6lykl



4. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. इससे पहले जेपी नड्डा ने अपने घर पर सभी महासचिवों के साथ बैठक की. भारतीय जनता पार्टी 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियो में जुट गई है. जेपी नड्डा ने पिछले दो दिनों में कई अहम बैठकें की हैं. https://bit.ly/2TCp7hO



5. रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहा डेरा सच्चा चीफ गुरमीत राम रहीम कोरोना पॉजिटिव हो गया है. पॉजिटिव आने के बाद राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. डेरा प्रमुख अगस्त 2017 में अपनी दो शिष्यों से रेप के मामले में सजा काट रहा है. https://bit.ly/2SgD30L



भारतीय तटरक्षक बल का एक और कारनामा, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में जहाज के कैप्टन को किया एयरलिफ्ट, पहुंचाया अस्पताल https://bit.ly/3uX6Icv




अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.