यूपी, कर्नाटक और दिल्ली में होगा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट, महाराष्ट्र में केस सामने आने के बाद फैसला
दिल्ली और कर्नाटक की सरकारें मीडियाकर्मियों की कोरोना जांच करवाएंगी.बढ़ते कोरोना के कहर की वजह से ये निर्णय लिया गया है.
![यूपी, कर्नाटक और दिल्ली में होगा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट, महाराष्ट्र में केस सामने आने के बाद फैसला Delhi and Karnataka governments to conduct Covid 19 test for media persons यूपी, कर्नाटक और दिल्ली में होगा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट, महाराष्ट्र में केस सामने आने के बाद फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/22163155/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ/चेन्नई: उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की सरकारों ने मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 परीक्षण का प्रबंध करने का निर्णय लिया है. एक तमिल चैनल के कुछ पत्रकार इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
कोरोना वायरस के कवरेज को लेकर पत्रकारों पर बढ़ते स्वास्थ्य जोखिम के बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के 176 पत्रकारों को उनके कार्य की सराहना करते हुए 31.10 लाख रूपये नकद प्रोत्साहन राशि दी.
केंद्र ने भी कहा है कि वह मीडिया प्रतिष्ठानों को परामर्श भेजेगा और पत्रकारों के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित करेगा. तमिलनाडु के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक तमिल समाचार टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 25 व्यक्ति यहां मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार मीडिया कर्मियों के लिए बुधवार से कोविड-19 परीक्षण शुरू करेगी. दो दिन पहले मुम्बई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि एक्रेडिटेड (प्रत्यायित) परंतु इच्छुक पत्रकारों के लिए परीक्षण का आदेश जारी किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के निर्देश पर राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने पत्रकारों के लिए कोविड-19 परीक्षण मेडिकल कैंप लगाने के लिए स्वास्थ्य एवं जनकल्याण आयुक्त को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-
प्लाजमा थेरेपी को कामयाब बनाने में जुटे ओवैसी की अपील- कोरोना से ठीक हो चुके मुसलमान करें ब्लड डोनेट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने नए ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)