डरा रही है दिल्ली की सर्दी, आने वाले दिनों में भी नहीं मिलेगी राहत
गुरुवार को घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी से लोगों का जनजीवन प्रभावित दिखा. सड़कों पर सुबह के समय ही जगह-जगह ट्रेफिक जाम लगा हुआ था.
नई दिल्ली: सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में शीतलहर के चलते जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित दिखा. यातायात पर भी इसका असर साफ दिखाई दिया. सुबह के समय घने कोहरे से दिल्ली की सड़कें ढकी नजर आईं. कई इलाकों में विजिबिलीटी 200 मीटर से भी कम महसूस की गई. आने वाले दिनों में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है इसकी संभावना जताई गई है.
गुजरता साल सर्दी का पूरा असर महसूस करा कर जाएगा. गुरुवार को घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी से लोगों का जनजीवन प्रभावित दिखा. सड़कों पर सुबह के समय ट्रैफिक रेंगता नजर आया. वहीं सर्दी से जानवरों को भी ठिठुरते हुए देखा गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़क सकता है. यानि वाले दिनों में लोगों को सर्दी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो 28 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर में पारा 3 डिग्री तक पहुंच सकता है. 29 दिसंबर को भी पारा 4 डिग्री तक रहने की आशंका है.
सर्दी का असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई देने लगा है. उत्तर प्रदेश में सर्दी के चलते कई जनपदों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई हैं. रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं. वहीं अलाव जलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बुधवार रहा सबसे ठंडा दिन
बुधवार का दिन सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया. इस दिन सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में 1997 के बाद से दिसंबर महीने में अब तक का सबसे लंबा और बेहद ठंडा दिन रहा है.
सर्दी से करें बचाव
सर्दी से बचाव बेहद जरूरी है. छोटे बच्चों और बुजुर्गो को इस सर्दी से बचाकर रखने की जरूरत है. बाइक और स्कूटर का प्रयोग करने वाले अच्छे ढंग से गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलें. कानों को ढक कर रखें. सर्द हवा से बचने की जरूरत है. खाली पेट सर्दी में घर से न निकलें, ये खतरनाक हो सकता है.