(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanjhawala Case: अंजलि की हत्या के 6 आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी, खत्म हो रही है पुलिस रिमांड
Kanjhawala Case: अंजलि के परिवार का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. उसके साथ कुछ गलत हुआ है. वहीं आज 6 आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने वाली है.
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में गिरफ्तार आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होनी है. सभी छह आरोपियों की आज पुलिस की रिमांड खत्म हो रही है. 1 जनवरी सुबह 20 साल की अंजलि सिंह (Anjali Singh) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और पीड़िता सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटती हुई चली गई. इस हादसे में अंजलि की मौत हो गई.
आरोपियों ने पहले इस पूरे केस में पुलिस को भटकाने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला था कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है.
बता दें कि दिल्ली 'हिट एंड रन' मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार हुए कार मालिक आशुतोष को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. वहीं इस केस में एक सातवें आरोपी अंकुश ने भी सुल्तानपुरी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था.
कंझावला केस में हर दिन हो रहे नए खुलासे
कंझावला केस को लेकर पुलिस हर दिन नए खुलासे कर रही है. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अंजलि की दोस्त निधि को पूछताछ के लिए बुलाया था. निधि वही लड़की है जो हादसे के वक्त अंजलि के साथ थी. निधि ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया था कि घटना के दिन अंजलि नशे में थी और स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी. उसने बताया था कि कार की टक्कर लगने के बाद वह गाड़ी के नीचे आ गई और घिसटती चली गई. निधि ने बताया था कि वह उस वक्त काफी डर गई थी और भागकर घर लौट आई. डर की वजह से उसने इस घटना की किसी को जानकारी नहीं दी.
तेज तर्रार अधिकारी शालिनी सिंह को सौंपी गई केस की जिम्मेदारी
दिल्ली में हुए कंझावला कांड की जिम्मेदारी तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह को सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक, खुद गृह मंत्री अमित शाह ने शालिनी सिंह को फोन कर मामले की पूरी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. शालिनी सिंह 1996 बैच की आईपीएस हैं और वर्तमान में वो दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा की स्पेशल कमिश्नर हैं.
इससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज के पद पर रह चुकी हैं. उन्होंने कोरोना काल में सक्रिय भूमिका निभाई थी, जिसकी काफी सराहना भी हुई थी. साल 2004 में शालिनी सिंह ने हरनाम सिंह हत्याकांड केस को सुलझाया था.
ये भी पढ़ें-
जोशीमठ का खतरा अचानक नहीं आया, बहुत पहले ही मिली थी चेतावनी, एक्सपर्ट ने बताया- बचाने के लिए क्या करना होगा