Trilokpuri Murder Case: दिल्ली पुलिस ने सोमवार (28 नवंबर) को पांडव नगर में एक शख्स की हत्या मामले में उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच ने कहा कि आरोपियों ने मृतक के शव के कई टुकड़े किए और उसके बाद उन्हें फ्रिज में रखा. बाद में आरोपी पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रोजाना कुछ हिस्सों को फेंक कर शव का निपटान करने लगे.
महरौली के श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही इस मर्डर केस ने भी पूरे देश को हिला कर रख दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि अंजन दास का कत्ल क्यों किया गया और मां-बेटे ने हत्याकांड की साजिश कैसे रची. इस आर्टिकल में हम आपको त्रिलोकपुरी के 'रिश्ते की खून' की पूरी कहानी बताएंगे.
क्यों की गई अंजन दास की हत्या?
अब तक की जांच और छानबीन में सामने आया है कि मृतक अंजन दास के अपने परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. अंजन दास को नशे की आदत थी, जिस कारण घर में हमेशा कलेश होता था. उसकी पत्नी और बेटे को भी अंजन दास की नशे की लत से काफी दिक्कत थी. ऐसा भी बताया गया है कि अंजन दास के दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. ऐसे में उसकी पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या का मन बना लिया और इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया.
जून में मिले शव के टुकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून के महीने में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को थाना पांडव नगर के कल्याणपुरी के 20 ब्लॉक के सामने रामलीला मैदान में झाड़ियों के पास से दुर्गंध आई थी. इसकी सूचना तत्काल पांडव नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो बैग में मानव अंगों से भरा एक बैग मिला. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
कैसे रची हत्या की साजिश?
दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. पुलिस को फुटेज से पता चला कि एक महिला और एक शख्स वहां पहुंचे थे. हो सकता है कि उन्होंने ही शव के टुकड़ों को वहां फेंका हो. इसके बाद मामले की तफ्तीश तेजी से आगे बढ़ी और पुलिस ने सारी कड़ियों को जोड़ना शुरू किया. आखिर में पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया और अंजन दास की पत्नी पूनम और उसके बेटे दीपक को गिरफ्तार किया.
पूनम और दीपक ने उगले सारे राज!
गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पूछताछ हुई तो मां-बेटे ने सारे राज उगल दिए. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात को कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि पूनम ने ही अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर पति अंजन दास को मौत के घात उतारा था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अंजन दास घर में कलेश करता था और पूनम के साथ मारपीट करता था. इसी वजह से दोनों ने तंग आकर उसकी हत्या कर दी.
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मां-बेटे ने घर में ही हत्या की साजिश रची और वहीं पर अंजन दास का कत्ल किया. कत्ल के बाद इन्होंने लाश के टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा. उसके बाद कई दिनों तक शव के टुकड़ों को फेंकने का सिलसिला लगातार जारी रहा. अब पुलिस पता लगा रही है कि क्या इस हत्याकांड में सिर्फ मां-बेटे ही थे या और भी कोई शामिल था?
हत्या से पहले पिलायी थी शराब
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या करने से पहले पूनम और दीपक ने अंजन दास को घर पर शराब भी पिलायी थी. यह भी बताया गया कि शराब के अंदर नशीली गोलियां भी मिलाई गई थी, ताकि अंजन दास होश में ना आ सके. इसके बाद जब वो बेहोश हो गया तो मां-बेटे ने उसकी चाकू से हत्या कर दी और कत्ल के बाद शव के टुकड़ों में काट दिया.
श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला है ये
पांडव नगर का ये केस दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा ही है. उस मामले में भी आरोपी आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर का बेरहमी से पहले कत्ल किया और फिर उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कई दिनों तक फ्रिज में रखा और उसके बाद महरौली के जंगल में उनको फेंकता रहा. इस मामले में पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार लिया है और इस समय वह न्यायिक हिरासत में है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रद्धा हत्याकांड में अभी भी कई खुलासे होने बाकी हैं.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: हत्या से सबूत मिटाने तक, किसने की आफताब की मदद? जांच में जुटी पुलिस