नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली को रोशन करने की तैयारी कर चुकी है. दिल्ली में 2 लाख 10 हज़ार स्ट्रीट लाइट लगाने के फैसले को केजरीवाल सरकार कैबिनेट ने मंजूरी दी है. सरकार का दावा है कि जनवरी महीने के आखिरी तक दिल्ली में 50 हजार तक स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएंगी. खासतौर पर जोर उन इलाकों पर है जहां डार्क स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं.
अंधेरे रास्तों तक पहुंचेगी रोशनी
केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि जिन जगहों पर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की जगह नहीं होगी वहां पर स्थानीय लोगों के घरों पर यह लाइटें लगाई जाएंगी और इन लाइटों में जितना भी बिजली का खर्चा होगा उसका पैसा सरकार दिल्ली के नागरिकों को दे देगी. सरकार के मुताबिक इससे दिल्ली के उन अंधेरे रास्ते और गलियों में रोशनी पहुंचाई जा सकेगी जहां पर अब तक रोशनी नहीं थी.
डार्क स्पॉट्स से अंधेरा मिटाने की तैयारी
दिल्ली सरकार का कहना है कि हाल ही में एक एनजीओ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 2 हज़ार 768 डार्क स्पॉट्स मौजूद हैं. सरकार की कोशिश यह है कि ऐसे डार्क स्पॉट्स पर रोशनी पहुंचाई जाए जिससे कि दिल्ली को महिलाओं के लिए और ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके. गौरतलब है कि डार्क स्पॉट्स उन जगहों को कहते हैं जहां पर अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसी जगहों पर अगर रोशनी होगी तो घटनाओं में कमी आ सकती है.
चुनावों की तारीखों से पहले एक के बाद एक ऐलान
कुल मिलाकर दिल्ली सरकार चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले एक के बाद एक घोषणा करती जा रही है. क्योंकि केजरीवाल सरकार को भी पता है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते तक कभी भी चुनावों की तारीख का एलान हो सकता है और उसके बाद कोई नई घोषणा नहीं की जा सकेगी. लेकिन कानून के हिसाब से जो घोषणा पहले हो चुकी होगी उस पर काम जारी रह सकता है. लिहाजा केजरीवाल सरकार की कोशिश यही है कि जल्द से जल्द घोषणाएं की जाए और जब चुनावों को लेकर प्रचार करने उतरें तो सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच प्रचार किया जा सके.
चुनावों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल कर रहे हैं ऐलान- विपक्ष
हालांकि विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार के इन फैसलों और एलानों पर सवाल खड़ा कर रहा है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं किया और अब जबकि चुनाव की तारीख नज़दीक है तो जनता को दिखाने के लिए आनन-फानन में इस तरीके की घोषणाएं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: ड्रामेदार शपथग्रहण ! कहीं खुशी, कहीं गम... किसी के गुनाह माफ तो किसी पर भड़के राज्यपाल