दिल्ली ACB ने आप एमएलए अमानतुल्ला खान के खिलाफ FIR दर्ज की, वक्फ बोर्ड फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप
एक अधिकारी ने बताया कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईर दर्ज की गई हैअधिकारी ने ये भी बताया कि दूसरे अनियमितताओं की पड़ताल कर रहे हैं
नई दिल्ली: दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कोष के दुरुपयोग के आरोप में बुधवार को आप विधायक और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि अमानतुल्ला खान ने वक्फ बोर्ड के कोष का कथित तौर पर गबन किया और अनियमित भर्ती की.
इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने उनके (खान) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और अभी संबंधित प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है. हम गबन किए गए कोष की कुल राशि और अन्य अनियमितताओं की पड़ताल कर रहे हैं.’’
Delhi: Anti Corruption Bureau (ACB) has registered an FIR against AAP MLA Amanatullah Khan for irregular recruitment and misuse of fund (grants given to Delhi Waqf Board). (file pic) pic.twitter.com/biyWA1RIJa
— ANI (@ANI) January 29, 2020
बता दें कि अमानतुल्ला खान दिल्ली की ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इस सीट पर अमानतुल्ला खान का मुकाबला कांग्रेस के परवेज हाशमी और बीजेपी के बह्म सिंह से होगा. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
यह भी देखें