नई दिल्ली: दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कोष के दुरुपयोग के आरोप में बुधवार को आप विधायक और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि अमानतुल्ला खान ने वक्फ बोर्ड के कोष का कथित तौर पर गबन किया और अनियमित भर्ती की.
इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने उनके (खान) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और अभी संबंधित प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है. हम गबन किए गए कोष की कुल राशि और अन्य अनियमितताओं की पड़ताल कर रहे हैं.’’
बता दें कि अमानतुल्ला खान दिल्ली की ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इस सीट पर अमानतुल्ला खान का मुकाबला कांग्रेस के परवेज हाशमी और बीजेपी के बह्म सिंह से होगा. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
यह भी देखें