दिल्ली-NCR का वायु प्रदूषण से बुरा हाल, गाज़ियाबाद और नोएडा में AQI गंभीर श्रेणी में
नोएडा में एक्यूआई 414, बागपत में 356, ग्रेटर नोएडा में 416, हापुड़ में 163, फरीदाबाद में 374, गुरुग्राम में 351, आगरा में 393, बल्लभ गढ़ में 264, भिवानी में 245 और मेरठ में 347 दर्ज किया गया.
नोएडा: मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. राजधानी में प्रदूषण का स्तर 393 दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली से बुरा हाल NCR के इलाकों का रहा. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, मगलवार को गाजियाबाद में 435 और बुलंदशहर में 414 दर्ज किया गया.
इसके अलावा नोएडा में एक्यूआई 414, बागपत में 356, ग्रेटर नोएडा में 416, हापुड़ में 163, फरीदाबाद में 374, गुरुग्राम में 351, आगरा में 393, बल्लभ गढ़ में 264, भिवानी में 245 और मेरठ में 347 दर्ज किया गया.
सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग ने सोमवार को सेक्टर 85 में स्थित तीन कंपनियों के खिलाफ कारवाई की, तथा उनसे डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी प्रदूषण विभाग ने विभिन्न जगहों पर जांच की.
ये भी पढ़ें:
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी को मिला नया मुकाम, Mount Everest की संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर