DBSE: दिल्ली में सरकारी स्कूलों में इंटरनेशल एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग, केजरीवाल सरकार ने IB बोर्ड के साथ किया करार
Delhi Board of School Education: सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओ के लिए उच्चतम स्तर की शिक्षा सुविधाओं का मार्ग खुल गया है. इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड पूरी दुनिया में मौजूद है.
![DBSE: दिल्ली में सरकारी स्कूलों में इंटरनेशल एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग, केजरीवाल सरकार ने IB बोर्ड के साथ किया करार Delhi Arvin Kejriwal Govt signs MoU with International Baccalaureate board DBSE: दिल्ली में सरकारी स्कूलों में इंटरनेशल एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग, केजरीवाल सरकार ने IB बोर्ड के साथ किया करार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/027b7f2932f4eccb8dfa8445d683724f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Board of School Education: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवगठित दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड और इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को घोषणा की जिससे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए उच्चतम स्तर की शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त हो गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड पूरी दुनिया में मौजूद है और प्रत्येक माता-पिता का सपना अपने बच्चों को इस बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भेजने का होता है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘एमओयू पर हस्ताक्षर होने से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच मिल पाएगी. भारत में दो तरह की शिक्षा प्रणालियां हैं-एक अमीरों के लिए और एक गरीबों के लिए. अमीर लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजते हैं, जबकि गरीब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते हैं.’’
Delhi Government signs an MoU with International Baccalaureate (IB) Board. IB will be associated with the upcoming Delhi Board of School Education. Now Delhi’s Education Revolution will reach newer heights with DBSE and IB collaboration. pic.twitter.com/Equ85hCLHf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2021
सरकारी स्कूलों में ढांचागत बदलाव के दिल्ली सरकार के कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में संबंधित कवायद 30 स्कूलों में शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ बच्चों के मूल्यांकन के बारे में निर्णय करेंगे और स्कूलों का निरीक्षण, सत्यापन और प्रमाणन करेंगे.’’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम स्वतंत्रता के 75 साल का जश्न मना रहे हैं और इससे उम्मीद की एक किरण दिखती है. हमारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे जिससे भारत में गरीबी उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त होगा.’’
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “ये भारत में पहली बार है. आईबी बोर्ड दिल्ली स्कूल एजुकेशन बोर्ड की नॉलेज पार्टनर होगी जो पाठ्यक्रम, मूल्यांकन और शिक्षक प्रशिक्षण में सहायता प्रदान करेगी. यह सबसे गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों सहित हर बच्चे के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)