नई दिल्ली: तेल की आग लगाती कीमतों ने बीच दिल्ली सरकार ने जनता को निराश करने वाला बयान दिया है. केजरीवाल सरकार ने राज्य में तेल पर लगने वाले वैट को कम करने से मना कर दिया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में 2.5 रुपए की कमी की थी.


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य सरकार पहले से घाटे में चल रही है और इसी वजह से हम तेल पर टैक्स नहीं घटा सकते है. उन्होंने कहा, "राज्य ने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लागू करने को लेकर भरोसा जताया जिसके पीछे ये उम्मीद थी कि पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के लाभ को ध्यान में रखेंगे."


उन्होंने आगे कहा कि अब जब केंद्र तेल की कीमतों में 10 रुपए का इजाफा करती है तो इसका फायदा केंद्र को जाता है. हालांकि, जब ये कीमतों में 1.5 रुपए की कमी लाती है तो उम्मीद करती है कि राज्य सरकारें कीमतों में 2.5 रुपए की कटौती करें.


आपको बता दें कि बीते चार सितंबर को केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों को 2.50 रुपए प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया था और राज्य सरकारों को भी ऐसा ही करने का निर्देश दिया था.


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड