Delhi Arvind Kejriwal Cabinet: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि राजकुमार आनंद को नया समाज कल्याण मंत्री नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक राजकुमार आनंद अपने बयान को लेकर विवादों में रहे राजेन्द्र पाल गौतम की जगह ले सकते हैं. आनंद पटेल नगर से विधायक हैं. CM अरविंद केजरीवाल आज एलजी को राजकुमार आनंद का नाम भेज सकते हैं.
राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद उनकी जगह किसी दलित नेता को ही मंत्री बनाने पर विचार किया जा रहा था. अब आम आदमी पार्टी की तरफ से राजकुमार आनंद को दलित चेहरे के तौर पर मंत्री बनाया जा सकता है. राजकुमार आनंद पार्टी का खास चेहरा माने जाते हैं, साथ ही अरविंद केजरीवाल के करीबी भी हैं. इसीलिए पार्टी उन पर भरोसा जता रही है.
विवादों के चलते मंत्री का इस्तीफा
दिल्ली कैबिनेट में राजेंद्र पाल गौतम समाज कल्याण मंत्रालय को देख रहे थे, लेकिन उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ. इस वीडियो में मंत्री एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होते नजर आए थे. इस दौरान उन्हें हिंदू देवी देवताओं को लेकर टिप्पणी करते हुए भी देखा गया. वीडियो को बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और केजरीवाल सरकार को घेरना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ता देख मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस दौरान कहा था कि उनकी वजह से पार्टी की फजीहत हो रही है, साथ ही बीजेपी पर गंदी राजनीति का आरोप भी लगाया था. राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद से ही मंत्रिपद को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे.
बता दें कि पिछले काफी वक्त से दिल्ली सरकार के तमाम मंत्रियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. अमानतुल्लाह खान, सत्येंद्र जैन से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तक के खिलाफ जांच जारी है. सिसोदिया से सीबीआई कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. शराब घोटाले से लेकर शिक्षक भर्ती घोटाला और डीटीसी बसों के मामले की जांच चल रही है. इसे लेकर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है. बीजेपी नेता लगातार डिप्टी सीएम सिसोदिया का इस्तीफा मांग रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी खाली हुए मंत्रिपद पर किसी ऐसे शख्स को बिठाना चाहती है जो विवादों में न रहा हो. यही वजह है कि राजकुमार आनंद का नाम सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें - Congress President Result: किसके सिर सजेगा कांटों भरा ताज? नए कांग्रेस अध्यक्ष के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां