नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मुलाकात करके भ्रष्ट अधिकारियों की जबरन सेवानिवृत्ति के मुद्दे पर विचार विमर्श किया. केजरीवाल ने बाद में अपने मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे ऐसे अधिकारियों की एक सूची बनाएं.


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी उनके साथ इस बैठक में शामिल हुये. अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव से भी विस्तार से चर्चा की.


केजरीवाल ने बाद में अपने मंत्रियों को निर्देश जारी किया कि वे अपने विभागों में ऐसे अधिकारियों की सूची बनाएं ताकि उन्हें जबरन सेवानिवृत्त किया जा सके. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त न करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति है.


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दिए सक्रिय राजनीति छोड़ने के संकेत, कहा- अपनी पारी खेल चुका हूं


यह भी देखें