नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिव्यांगो को गिफ्ट दिया है. दिल्ली सरकार ने दिव्यांगो के लिए विशेष बस सेवा शुरु की है. इन बसों की संख्या 100 हैं. बसें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं. यानी दिव्यांग लोग बिना किसी मुश्किल के इन बसों में सफर कर सकेंगे. वह आसनी से चढ़ वह उतर भी सकेंगे.
इन बसों में क्या खास है?
दिव्यांगों के लिए चलाई गई इन 100 बसों में हाईड्रोलिक लिफ्ट, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन उपकरणों के माध्यम से बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है.
केजरीवाल ने क्या कहा है?
मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं. दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके.’’
यह भी पढ़ें-
CAA: यूपी के आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में मोबाइल इंटरनेट बंद, जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका
पीएम नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज पर देखा साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', शेयर की तस्वीरें
Year Ender 2019: इन कारों ने मचाई ऑटो बाजार में सबसे ज्यादा धूम, रहीं सबसे ज्यादा डिमांड में