केजरीवाल सरकार ने टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने वाली फाइल दोबारा LG को भेजी, कहा- '...ये सामंतवादी सोच है'
दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल (LG) को निशाने पर लेते हुए कहा कि फाइल को तत्काल मंजूरी दे देनी चाहिए. वे (LG) टीचर्स की ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानें.
Delhi News: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच खींचतान कम होती नजर नहीं आ रही. अब टीचर्स की ट्रेनिंग का मामला दोनों के बीच उलझा है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने की तैयारी की है, जिसकी फाइल उपराज्यपाल (LG) के यहां स्वीकृत नहीं हुई. इस पर दिल्ली सरकार ने फाइल दोबारा LG को भेजी है.
दिल्ली सरकार का कहना है कि फाइल को तत्काल मंजूरी देनी चाहिए. दिल्ली सरकार ने कहा कि LG टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. सरकार का कहना है कि LG को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने होंगे. दिल्ली सरकार ने कहा कि LG का दिल्ली सरकार की सारी फ़ाइलें मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ है.
दिल्ली सरकार ने LG पर काम में रुकावट डालने के आरोप लगाते हुए कहा कि ग़रीबों की शिक्षा में बाधा डालना LG की सामंतवादी सोच दर्शाता है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने का प्रस्ताव दोबारा LG के पास भेजा है. इस ट्वीट में सिसौदिया ने चिट्ठी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.
दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने का प्रस्ताव पुनः LG साहब के पास भेजा है….. pic.twitter.com/SSy0oGyhfs
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मुझे आशा है कि माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे. इस संबंध में केजरीवाल ने इससे पहले भी ट्वीट किए हैं.
Hon’ble LG saying he never rejected teachers’ Finland training proposal.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 16, 2023
If that is the case, Hon’ble LG may kindly write me a letter immediately saying that he has no objection to the teachers’ training proposal in Finland and the matter will be over?
सीएम ने की थी LG संग बैठक
कुछ ही दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की बैठक हुई. जहां शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे. ऐसा माना जा रहा था कि बैठक से उनके बीच सब-कुछ सामान्य हो जाएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के बीच 'चिट्ठी की जंग' चल रही है.
खत्म नहीं हो रही 'चिट्ठी की जंग'
हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी दिल्ली के LG की भी एक चिट्ठी सामने आई, जिसमें LG ने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उनकी ओर से LG को लेकर इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर आपत्ति जताई. उसमें अरविंद केजरीवाल ने LG को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘LG कौन है’. LG ‘कहां से आया? LG ने कहा कि इन शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत अपमानजनक है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने सदन में LG की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बयान दिया था और इस दौरान सदन को ये बताया था कि किस तरह से LG चुनी हुई सरकार के कामकाज में रुकावट पैदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ