Night Curfew In Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में कल यानी सोमवार से रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा. 


दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले


दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली.


विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 होम क्वारंटीन में हैं. वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.


पॉजिटिविटी रेट बढ़ी


दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण की दर 0.5 फीसदी के पार हो गई. आंकड़ों पर नज़र डालें तो ये 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा मामले हैं जबकि 4 जून के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर आज देखी गई है. बता दें कि 10 जून को 305 कोरोना के केस सामने आए थे और 4 जून को दिल्ली में संक्रमण दर 0.67 थी. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 1103 हो गई है जो कि 1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. 1 जुलाई को 1357 एक्टिव केस थे. 


आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में भी दोबारा रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.