दिल्ली: शादी समारोह में अब इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल, कोरोना के चलते केजरीवाल सरकार की नई गाइडलाइंस
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ये आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे. नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग अब इकट्ठा नहीं हो सकेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. दिल्ली में अब शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 कर दी गई है. ये नियम बंद जगहों जैसे बैंक्वेट हॉल के लिए होगा. अभी तक बंद जगह में अधिकतम 200 लोग इकट्ठा हो सकते थे.
जबकि किसी खुली जगह जैसे ग्राउंड में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं. इससे पहले खुली जगह को लेकर कोई लिमिट नहीं थी. साथ ही, किसी अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग इकठ्ठे नहीं हो सकते. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे.
दिल्ली में कोरोना की बढ़ रही रफ्तार
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ये गाइडलाइंस ऐसे समय में आए हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1558 नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 और लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 974 लोग ठीक भी हुए हैं. इस वायरस की वजह से यहां अब तक 10 हजार 997 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6625 हो गई है.
दिल्ली में लॉकडाउन नहीं- सत्येंद्र जैन
दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया. शनिवार को उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का समाधान लॉकडाउन हीं है. उन्होंने कहा कि पहले लॉकडाउन लागू करने का एक कारण था, क्योंकि किसी को इस वायरस के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि शहर में एक और लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है.