नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि निजामुद्दीन मरकज/ तब्लीगी जमात के ठीक हुए सभी लोगों को घर जाने दिया जाए. इनमें से जिन लोगों पर मुकदमा है उन पर पुलिस कार्रवाई करे.
आदेश में कहा गया है, ''मरकज मामले में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं और जांच के लिए जिनकी आवश्यकता है, तब्लीगी जमात के उन सभी सदस्यों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा.''
करीब 4000 से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको मार्च के आखिरी में निजामुद्दीन मरकज से या कुछ अन्य जगहों से कोरोना क्वॉरन्टीन सेंटर और अस्पतालों में लाया गया था. इनमें से एक हजार से ज्यादा COVID 19 से संक्रमित पाए गए थे.
अब संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और सभी का क्वॉरन्टीन पीरियड भी समाप्त हो चुका है. ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इन्हें छुट्टी देने का फैसला लिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 5104 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 64 लोगों की मौत हुई है. 1468 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोरोना के 49391 मामले आए हैं. इनमें से 14183 मरीज ठीक हुए हैं और 1694 लोगों की मौत हुई है.
COVID-19: बीएसएफ के 85 और जवान संक्रमित, अब तक 154 पॉजिटिव केस