नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गैर-घरेलू/कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताओं को बिजली में राहत देने का एलान किया है. फिक्स पावर चार्ज को 50 फीसदी घटा दिया गया है. अब स्थिर शुल्क के रूप में 250 रुपये प्रति केवीए की जगह 125 रुपये प्रति केवी चार्ज लगेगा. ये राहत अप्रैल औऱ मई महीने के लिए दी गई है.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वासन दिया था कि सरकार निर्धारित बिजली शुल्क में राहत के लिए कदम उठाएगी. अब कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये एलान किया है.