दिल्ली में सस्ती होगी शराब, 10 जून से नहीं लगेगी 70% 'स्पेशल कोरोना फीस'
राजधानी में अब शराब पीने वालों को अपनी जेबें और ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी.दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही 150 सरकारी शराब घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 10 जून 2020 से सभी श्रेणियों की शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर लगाए गए 70% 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही 150 सरकारी शराब घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया था.
हालांकि अब सरकार के इस नए फैसले के बाद राजधानी में अब शराब पीने वालों को अपनी जेबें और ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दिल्ली सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फीस' का फैसला शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मद्देनजर लिया था.
चार मई को 40 दिन बाद जब शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं थी तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन किया गया था. शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने की वजह से बंद भी करना पड़ा था. यही नहीं, कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी थी.
दिल्ली में 219 पहुंची कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यहां कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है. फिलहाल उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत-चीन के बीच उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता से भी नहीं सुलझा मामला, संवाद बनाए रखने पर बनी सहमति