EVM विवाद: केजरीवाल ने की MCD में बैलेट से चुनाव कराने की मांग, चुनाव आयोग ने किया इनकार
नई दिल्ली: चुनाव मैदान में जिन्हें हार मिली है वो ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं. मायावती के बाद अब केजरीवाल की पार्टी भी कह रही है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं हो. आज केजरीवाल की सुबह ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है जिसमें वो चुनाव में हार और दिल्ली में एमसीडी चुनाव पर बात कर सकते हैं.
दिल्ली: EVM के खिलाफ सीएम केजरीवाल, बैलेट पेपर से चाहते हैं एमसीडी चुनाव, मिला कांग्रेस का भी साथ
एक के बाद चुनाव में हारने वाली पार्टियां चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर फोड़ रही है. शुरुआत तब हुई जब मायावती ने हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठा दिए और अखिलेश यादव ने भी बुआजी के सवाल को सही ठहरा दिया.
EVM पर सवाल उठाने से पहले ये रिपोर्ट पढ़ें, सब क्लियर हो जाएगा!
ये वो नेता हैं जो मोदी लहर में बुरी तरह पिट गए, लेकिन जब इन्होंने ईवीएम में हार का बहाना ढूंढा तो इनके साथ ईवीएम पर सवाल उठाने वालों की लाइन लग गई. दिल्ली में अगले महीने एमसीडी के चुनाव होने हैं उससे पहले कांग्रेस और केजरीवाल दोनों ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग कर रहे हैं.
केजरीवाल और कांग्रेस को ईवीएम से डर लग रहा है लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि एमसीडी का चुनाव भी ईवीएम से ही होगा. चुनाव आयोग किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार करता रहा है, लेकिन सवाल उठाने वाले तो 2019 के लोकसभा चुनाव तक पहुंच गए हैं.
मोदी की सुनामी में पस्त हुए नेताओं को ईवीएम में हार की वजह जरूर नजर आ रही है, लेकिन सच ये है कि ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी का न तो कोई उदाहरण सामने आया है और न ही ये सबूत अभी तक किसी ने पेश किया है कि इसमें गड़बड़ी हो सकती है.