कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अंकित सक्सेना की शोक सभा में शामिल होने और उनके परिवार से मिलने उनके घर गए थे, लेकिन वहां उन्होंने जो व्यवहार किया वो बहुत आपत्तिजनक है.’’
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ‘’अंकित के घरवालों ने जब कहा की जीवन यापन मुश्किल हो रहा है आप एक सहायता राशि की घोषणा कीजिए तो उनके बोलते हुए ही मुख्यमंत्री उठ के चल दिए. अंकित के पिता पीछे से उन्हें पुकारते रहे और अंत में उन्हें कहना पड़ा कि मेरे साथ गेम मत खेलो. ये बहुत अपमानजनक है, क्या मुख्यमंत्री वहां उनका अपमान करने गए थे ! शोक सभा से ऐसे नहीँ जाया जाता.’’
एबीपी न्यूज से बातचीत में अंकित के पिता ने कहा कि केजरीवाल आए थे मैं उस वक़्त ये कहना चाहता था पर वो उठकर चले गए. अब आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि मेरे साथ कृप्या गेम न खेलें. गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में बीते दिनों अंकित की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने हत्या कर दी थी.