तब्लीगी जमात की शिकायत करने वाला पहला शख्स कौन था? ओवैसी ने केजरीवाल को लेकर ये क्या बोल दिया
Delhi Assembly Election 2025: एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने केजरीवाल पर पूरे देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कचड़े के पहाड़ का जिक्र कर AAP पर निशाना साधा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि तब्लीगी जमात पर लिखकर एफआईआर दर्ज कराने वाले का नाम अरविंद केजरीवाल था.
केजरीवाल ने शुरू किया मुसलमानों पर जुल्म
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जब कोविड की लिस्ट आती थी तो दिल्ली के सभी इलाकों की लिस्ट आती थी कि कहां कितने पॉजिटिव केसे मिले. उसके नीचे होता था मरकज की लिस्ट. केजरीवाल ने ये जुल्म शुरू किया और पूरे देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा कर दिया गया. आप जब 5 फरवरी को वोट डालने जाएंगे, तब इस बात का ख्याल जरूर रखें. वे ये बोलेंगे कि आप कुछ मत करो... चुपचाप बैठ रहो और बीजेपी को हराओ. बीजेपी को तो हम 50 साल से हरा रहे हैं. जनसंघ को हम हरा रहे हैं."
कचड़े को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "ओखला में कचड़े का पहाड़ बना दिया. आज से 27 साल पहले हमारे निर्वाचन क्षेत्र में कचड़ा लाकर रखते थे. उस समय चंद्रबाबू नायडू की सरकार थी. वहां कचड़ा डालना ऐसा बंद हुआ कि वहां गोल्फ क्लब खोल दिया गया. जब तक ताकत नहीं होगी आप सिर्फ नारे लगा लो, उससे कुछ नहीं होगा. जेल का जवाब वोट से होगा, जुल्म का जवाब वोट से होगा."
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, "केजरीवाल और पीएम मोदी ने मुसलमानों को नागरीक नहीं मानते हैं, इसलिए पहले अधिकारों के साथ देश का नागरीक बनो. आज केजरीवाल के लोग कहते हैं कि बीजेपी जीत जाएगी. ओखला में सुबह-सुबह 25 रुपये पानी बिकता है. मैं ओखला में कई जगह पैदल चला हूं, यहां हर जगह गंदगी है. केजरीवाल अपने कामों की तारीफ करते हैं. मेरे साथ चलें मैं उनकी पोल खोलूंगा."
ये भी पढ़ें : Budget 2025: बजट से पहले छा गई निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी, जानें किसने बनाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

