दिल्ली विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों के बीच कराई रायशुमारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई इस रायशुमारी में आए नामों को आगे चुनाव समिति के सामने भेजा जाएगा. विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
नई दिल्ली: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी में रायशुमारी हुई. इस रायशुमारी में सिर्फ पदाधिकारी ही शामिल हुए. इसमें बीजेपी के 14 जिला समिति, मंडल समिति, प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद, विधायक, पूर्व विधायक और पार्षद, चुनाव लड़ चुके पार्षद और विधायकों ने अपनी विधानसभा से उम्मीदवारों के नाम सुझाए.
राजधानी की सातों लोकसभा सीटों में आज ये बैठक हुई. 10 विधानसभा मिलाकर एक लोकसभा सीट बनी है, वहीं 4 नगर निगम सीट मिलाकर एक विधानसभा सीट बनी है. इसलिए आज सभी सातों सीटों पर ये रायशुमारी कराई गई. इस बैठक में हर विधानसभा चुनाव के लिए संभावित नाम मांगे गए थे. हर विधानसभा से 30 से 40 लोगों ने इस रायशुमारी में भाग लिया.
बीजेपी के बड़े पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई इस रायशुमारी में आए नामों को आगे चुनाव समिति के सामने भेजा जाएगा. फिर उन नामों में से उम्मीदवारों का चयन होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: बीजेपी ने तेज की चुनावी तैयारियां, अलग-अलग राज्यों से कार्यकर्ता प्रचार के लिए पहुंचे