नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल का खेल शुरू हो गया है. आज कांग्रेस नेता शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इकबाल दिल्ली की मटियाला महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल किया.
शोएब इकबाल दिल्ली की मटियाला महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं. शोएब इकबाल अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़कर पांच बार दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे. शोएब इकबाल का कहना है कि बीजेपी से लड़ने के लिए और सेक्युलर वोटों का डिवीजन रोकने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शोएब इकबाल ने कहा "हमने सोचा सेक्युलर वोटों का डिवीजन ना हो पाए और आम आदमी पार्टी को एक ताकत मिलनी चाहिए. हमारे जाने से उसको ताकत मिलती है तो हम आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सामने अगर किसी का मुकाबला है तो वह है आम आदमी पार्टी. तो उसको और मजबूत करने के लिए मैंने यह काम किया है."
शोएब इकबाल का कहना है कि वह अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि वक्त का तकाजा भी यही था. यह हमको करना चाहिए था, पहले करना चाहिए था लेकिन आज हमने यह किया है. बीजेपी को हराने के लिए सबसे बड़ा काम मैंने यह किया. मैं समझता हूं बहुत अच्छा किया है. सेक्युलर वोटों का जो डिवीजन हो रहा था उसको रोकने के लिए मैंने यह काम किया है. और यह काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है."
इकबाल लगातार इस विधानसभा सीट से 5 बार चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन हर बार वह अलग-अलग क्षेत्रीय दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे. दो बार जनता दल से, एक बार जनता दल सेकुलर, लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और चुनाव जीतते आए हैं. लेकिन साल 2015 में जब वह कांग्रेस की टिकट पर इस विधानसभा से चुनाव लड़े तो हार गए थे.
यह भी पढ़ें-
दाऊद-शकील को छोड़कर मुंबई अंडरवर्ल्ड के सारे बड़े नाम अब सलाखों के पीछे !