(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कैलाश विजयवर्गीय बोले- सामान्य तौर पर नतीजे एग्जिट पोल के आसपास ही आते हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए तमाम एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है. बीजेपी कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद सभी टीवी चैनलों की ओर से जारी एक्जिट पोल्स में केजरीवाल सरकार की सत्ता में बहुमत से वापसी होती नजर आ रही है. टीवी चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 से 68 सीटें तक दी हैं. परिणामों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहा हैं इसी बीच दिल्ली चुनाव को लेकर बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सामान्य तौर पर एग्जिट पोल के आसपास ही नतीजे आते हैं, लेकिन कभी-कभी एग्जिट पोल के विपरीत भी नतीजे आ जाते हैं. बीजेपी की दिल्ली में स्थिति सुधरी है.
बात करें बीजेपी की तो उसकी स्थिति भी 2015 के चुनाव की तुलना में सुधरती दिख रही है. 2015 में सिर्फ तीन सीट पाने वाली बीजेपी को इस बार दो से लेकर 26 सीटें मिलने के संकेत हैं. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है और ज्यादातर Exit Poll में आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.
मनोज तिवारी ने कहा- सभी एग्जिट पोल होंगे फेल दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे ट्वीट को संभाल के रख लीजिए, सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.
उन्होंने ट्वीट किया, ''ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail...मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा...बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.''
क्या कहता है Poll of Exit Polls?
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल की मानें तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में 47 सीटें जीत रही है, वहीं बीजेपी को 23 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस और अन्य के खाते में शून्य सीटें हैं. इसी तरह रिपब्लिक ने आम आदमी पार्टी को 48 से 61, बीजेपी को 9 से 21 और कांग्रेस को शून्य से एक सीटें दीं हैं. टीवी 9 भारतवर्ष ने आम आदमी पार्टी के खाते में 54, बीजेपी को 15 और कांग्रेस को एक सीट दी है. आज तक-एक्सिस ने आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी को दो से 11 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही है.
Poll of Exit Polls में जानिए- दिल्ली में हैट्रिक लगाएगी AAP या खत्म होगा बीजेपी का वनवास?
दिल्ली चुनाव: नतीजों से पहले कांग्रेस ने मानी हार, अधीर रंजन बोले- केजरीवाल जीते तो विकास के एजेंडे की जीत होगी