नई दिल्लीः दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनाव समिति ने शनिवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों का चयन किया. दिल्ली की 70 सीटों के लिये आठ फरवरी को चुनाव होना है. चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि शाम को शुरू हुई बैठक कई घंटे चली, जिसमें टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई.


उन्होंने कहा, 'सभी निर्वाचन क्षेत्र से औसतन 15-20 नाम सामने आए. 1400 से अधिक नामों का चयन किया गया है.' दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी. आठ फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे.


दिल्ली में कुल 70 विधानसभा हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर कब्जा किया था और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे.


निर्भया को इंसाफ: तिहाड़ जेल को 20 जनवरी तक चाहिए पवन जल्लाद