BJP ने केजरीवाल को घेरा, कहा- AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक शोएब के बेटे ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द
संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में शोएब इकबाल, जो कांग्रेस के नेता थे अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली है. यह वहीं शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का जगह सिर्फ जेल है.
![BJP ने केजरीवाल को घेरा, कहा- AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक शोएब के बेटे ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द Delhi Assembly Elections 2020 sambit patra attacks on kejriwal BJP ने केजरीवाल को घेरा, कहा- AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक शोएब के बेटे ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/10130338/sambit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शोएब इकबाल को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने शोएब इकबाल को लेकर आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शोएब इकबाल, जो कांग्रेस के नेता थे अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली है. पात्रा ने कहा कि जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं ऐसे लोगों को पार्टी में क्यों शामिल करते हैं.
संबित पात्रा ने कहा, ''आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके.''
संबित पात्रा ने कहा, मोहम्मद इकबाल जो शोएब इकबाल का बेटा है और कॉउंसलर भी है ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान अपने भाषण में कहा कि ''ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले, इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे.''
शोएब इकबाल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं. शोएब इकबाल गुरुवार शाम को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
शोएब इकबाल 1993 से लेकर 2015 तक लगातार जीतते रहे लेकिन 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आसिम अहमद खान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा.
CAA-NRC पर आपस में भिड़ा विपक्ष, कांग्रेस-CPM ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी की ‘B टीम’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)