Delhi Assembly Elections 2024: राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया. दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं है. दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ते हुए नजर आ रही है, जबकि लोकसभा चुनाव में ये दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थीं. 


दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच जारी घमासान पर अब उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर यह गठबंधन संसदीय चुनाव के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए. 


उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात 


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "दिल्ली में क्या चल रहा है, इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है. हमारा दिल्ली चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है. जहां तक मुझे याद है कि इंडिया गठबंधन की कोई समय सीमा नहीं थी. इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसी वजह से नेतृत्व, एजेंडा या हमारे अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे अब खत्म ही कर देना चाहिए.  


जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, "दिल्ली चुनावों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में जो राजनैतिक दल मैदान में हैं, वे तय करें कि भाजपा का मुकाबला कैसे करना है. इससे पहले 2 बार लगातार AAP को वहां कामयाबी मिली थी तो इस बार दिल्ली की जनता क्या फैसला करेगी उसके लिए हमें इंतजार करना होगा."


तृणमूल कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को समर्थन 


ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने दिल्‍ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निरंतर समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस पर अरविंद केजरीवाल ने एक्‍स पर खुशी जाहिर करते हुए ममता बनर्जी को धन्‍यवाद दिया है.


समाजवादी पार्टी ने ‘आप’ को दिया समर्थन


समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा है कि जो भारतीय जनता पार्टी को हराएगा, सपा उसका साथ देगी. दिल्ली मे कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है, ऐसे में हमारा दल आम आदमी पार्टी को समर्थन देगा. मैं आम आदमी पार्टी के साथ मंच शेयर करूंगा. दिल्ली में भाजपा को आप ही हरा पाएगी. ऐसे में जो भाजपा को हराएगा, सपा उसके साथ है.


तेजस्वी यादव के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा 


बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इंडिया अलायंस को लेकर दिए गए एक बयान के बाद प्रदेश में महागठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रास्ते जुदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है.


(इनपुट एजेंसी के साथ)