'शीशमहल' के अंदर क्या है? पीएम मोदी के बोलते ही क्यों होने लगी AAP-BJP की फाइट
Delhi CM Residence: विधानसभा चुनाव में दिल्ली सीएम आवास का मुद्दा उठ गया है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.
Delhi CM Residence: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसी के साथ राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर दिल्ली सीएम आवास को लेकर निशाना साध रही है. बीजेपी दिल्ली सीएम आवास को 'शीशमहल' कह रही है.
वही, आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. वो प्रधानमंत्री आवास को 'राजमहल' कह रही है.
बीजेपी ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी ने दिल्ली सीएम आवास का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो सबसे पहले आधुनिक मशीनों से लैस जिम दिखाई देता है. इसके अलावा इस वीडियो में कहा गया है कि ऐसी मशीनें 7 स्टार होटलों में होती हैं. इसके अलावा इस वीडियो में भव्य झूमरों से सजा हुआ एक और कमरा दिखाई देता है.
इस वीडियो में एक प्राइवेट स्पा वाला कमरा बताया जा रहा है, जहां पर जकूजी दिखाई देता है. इस अलावा दावा किया गया है कि दिल्ली सीएम आवास पर 20 लाख की टॉयलेट सीट लगाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साधा निशाना
आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की तरह वह भी अपने लिए 'शीश महल' बनवा सकते थे, लेकिन उन्होंने लोगों, विशेषकर गरीबों को अपना घर देने का विकल्प चुना.
बता दें कि बीजेपी कथित शीशमहल पर पूरी तरह आक्रामक है और शीशमहल के भीतर मौजूद हर सामान की लागत का ब्यौरा तक पेश कर रही है. बीजेपी के आरोप के मुताबिक 28 लाख 90 हजार रुपए में 88 इंच का OLED टीवी, हाई एंड रेफ्रिजरेटर 3 लाख 20 हजार, दो स्टीम ओवन 6.5 लाख, फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन 1 लाख 90 हजार रुपए में ली गई है.
आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार
बीजेपी पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी का झूठ आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया है. बीजेपी ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर सोने से बना मिनी बार, स्विमिंग पूल और कमोड है. हालांकि, उन्होंने हमें अंदर जाने और जनता को सच्चाई दिखाने की अनुमति नहीं दी." संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास के नजदीक प्रदर्शन के दौरान कहा, "अब वे हमें प्रधानमंत्री आवास की वास्तविकता बताने से भी रोक रहे हैं, जो 2,700 करोड़ की लागत से बना है."