Delhi Election 2025 Dates Highlights: मिल्कीपुर उपचुनाव में क्या कांग्रेस देगी सपा को टक्कर? अजय राय ने बताया दिल्ली से यूपी तक का सियासी गणित
Delhi Election 2025 Schedule: दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होंगे इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है. पांच फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं आठ को नतीजे आएंगे.
LIVE
Background
Delhi Election 2025 Dates Announcement highlights: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव ओयग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने बताया है कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ नतीजे आएंगे.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं.
इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. अगर बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह एक भी सीट हासिल करने में विफल रही है. वहीं 2020 के चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा आठ सीटें हासिल करने में सफल रही.
अंतिम मतदाता सूची जारी हुई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.
आरोपों को बताया निराधार
4 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने जामनगर हाउस में नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कथित मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके आरोपों को नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने निराधार बताया है.
नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आरोपों को निराधार बताया गया है. पोस्ट में कहा गया है, "राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), नई दिल्ली ने आपत्तिकर्ताओं का विवरण नहीं दिया और दावा किया कि डीईओ जानबूझकर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और निराधार है."
‘अब वह शीश महल के बारे में सोच रही हैं’, CM आतिशी के मुख्यमंत्री आवास वाले आरोपों पर बोले वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम आवास वाले आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब जब चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है, आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है. अब कुछ नहीं होगा तो वह अब शीश महल के बारे में सोच रही हैं.
Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली में फिर सरकार बनाएगी AAP', TMC नेता कुणाल घोष ने जताई उम्मीद
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सरकार दिल्ली में वापस आएगी. दिल्ली की जनता भाजपा को हराएगी.”
Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली की जनता ने झेले झूठे वादों के तीन चुनाव', भाजपा नेता बैजयंत पांडा
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने चुनावी तैयारियों पर कहा, "बहुत बढ़िया… क्योंकि दिल्ली के लोगों ने 15 साल तक दूसरी पार्टी को आजमाया है और पिछले 10 सालों से उन्होंने इस (AAP) पार्टी को आजमाया है, जिसे सबसे अच्छे ढंग से 'आपदा' के रूप में वर्णित किया जा सकता है. जनता ने झूठे वादों के तीन चुनाव झेले हैं और इस बार दिल्ली के लोगों ने भाजपा को मौका देने का मन बना लिया है."
Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली चुनाव में किंगमेकर बनेगी AIMIM', शोएब जामई
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरीख के ऐलान के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी करीब दस से बारह सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. ये सीटें हैं मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा. दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा. शोएब जामई ने कहा, “दिल्ली चुनाव में AIMIM किंगमेकर बनेगी. बीजेपी को हराने वाली ताकतों में हम शामिल होंगे. ये चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा.” दंगों के आरोपियों को टिकट देने वाली बात पर बचाव करते हुए शोएब जामई ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है. दूसरी पार्टियां जिनके वोटों का केवल इस्तेमाल करती हैं, हम उन्हें राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाते हैं.
Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'पिछले 10 सालों में AAP ने की दिल्ली के लोगों की उपेक्षा', BJP उम्मीदवार अरविंदर लवली
चुनाव आयोग की ओर से असेंबली इलेक्शन की तारीख घोषित करने के बाद भाजपा से उम्मीदवार अरविंदर लवली ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीते 10 सालों में दिल्ली के लोगों की उपेक्षा की गई है. दिल्ली का स्तर गिर गया है. सड़कों और सीवेज की स्थिति खराब है."