Delhi Election 2025 Dates Highlights: मिल्कीपुर उपचुनाव में क्या कांग्रेस देगी सपा को टक्कर? अजय राय ने बताया दिल्ली से यूपी तक का सियासी गणित

Delhi Election 2025 Schedule: दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होंगे इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है. पांच फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं आठ को नतीजे आएंगे.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 07 Jan 2025 07:34 PM
‘अब वह शीश महल के बारे में सोच रही हैं’, CM आतिशी के मुख्यमंत्री आवास वाले आरोपों पर बोले वीरेंद्र सचदेवा 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम आवास वाले आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब जब चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है, आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है. अब कुछ नहीं होगा तो वह अब शीश महल के बारे में सोच रही हैं. 

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली में फिर सरकार बनाएगी AAP', TMC नेता कुणाल घोष ने जताई उम्मीद

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सरकार दिल्ली में वापस आएगी. दिल्ली की जनता भाजपा को हराएगी.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली की जनता ने झेले झूठे वादों के तीन चुनाव', भाजपा नेता बैजयंत पांडा

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने चुनावी तैयारियों पर कहा, "बहुत बढ़िया… क्योंकि दिल्ली के लोगों ने 15 साल तक दूसरी पार्टी को आजमाया है और पिछले 10 सालों से उन्होंने इस (AAP) पार्टी को आजमाया है, जिसे सबसे अच्छे ढंग से 'आपदा' के रूप में वर्णित किया जा सकता है. जनता ने झूठे वादों के तीन चुनाव झेले हैं और इस बार दिल्ली के लोगों ने भाजपा को मौका देने का मन बना लिया है."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'दिल्ली चुनाव में किंगमेकर बनेगी AIMIM', शोएब जामई

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरीख के ऐलान के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी करीब दस से बारह सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. ये सीटें हैं मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा. दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा. शोएब जामई ने कहा, “दिल्ली चुनाव में AIMIM किंगमेकर बनेगी. बीजेपी को हराने वाली ताकतों में हम शामिल होंगे. ये चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा.” दंगों के आरोपियों को टिकट देने वाली बात पर बचाव करते हुए शोएब जामई ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है. दूसरी पार्टियां जिनके वोटों का केवल इस्तेमाल करती हैं, हम उन्हें राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाते हैं.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'पिछले 10 सालों में AAP ने की दिल्ली के लोगों की उपेक्षा', BJP उम्मीदवार अरविंदर लवली

चुनाव आयोग की ओर से असेंबली इलेक्शन की तारीख घोषित करने के बाद भाजपा से उम्मीदवार अरविंदर लवली ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीते 10 सालों में दिल्ली के लोगों की उपेक्षा की गई है. दिल्ली का स्तर गिर गया है. सड़कों और सीवेज की स्थिति खराब है."

'दिल्ली को प्रदूषित हवा और पानी से मुक्ति दिलाएगी भाजपा', भाजपा सांसद मनोज तिवारी

चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की तारीख के ऐलान पर दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बहुत अच्छी तारीख घोषित की गई है. चुनाव वर्किंग डे पर है इसलिए निश्चित रूप से अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकेंगे. दिल्ली के लोग खुश हैं कि वे 5 फरवरी को अपनी नई सरकार चुनेंगे, जो उन्हें प्रदूषित हवा और पानी से मुक्ति दिलाएगी. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे 5 फरवरी को अपना वोट डालें.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: ‘विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी दिल्ली की जनता’, भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत का कहना है, "जनता को ऐसी सरकार चुनने का मौका मिलेगा, जो लोगों के विकास के लिए काम करेगी. जनता भाजपा को वोट देगी और भाजपा का मुख्यमंत्री चुनेगी. दिल्ली सरकार आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रही है. जनता विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी."

Delhi Election 2025 dates LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, "कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही है और हम वहां जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. मिल्कीपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन देंगे."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'सीएम आतिशी की सारी बातें झूठ', भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भाजपा उन्हें उनके आवास से निकाल दिया है. हालांकि, सीएम आतिशी के इन आरोपों को दिल्ली बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने खारिज कर दिया है. सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा, मुख्यमंत्री आतिशी की सारी बाते झूठ हैं. अभी भी बांग्ला सीएम आतिशी के पास ही है. आतिशी जी बंगले में रहना चाहती हैं. बीजेपी उनके मकान को क्यों हटाएगी? वह जब तक मुख्यमंत्री है उनके पास बांग्ला रहेगा. कुल मिलाकर आप पार्टी बौखला गई है. अरविंद केजरीवाल तो कोर्ट के मना करने के बाद भी बंगले में रहते थे.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: ‘हम जीतेंगे चुनाव’, तारीखों की घोषणा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. हम (भाजपा) चुनाव जीतेंगे.”

BJP सांसद बांसुरी स्वराज का AAP पर निशाना, बोलीं- 'आप-दा' ने दिल्ली को परेशान कर रखा है

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भाजपा का हर समर्पित कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है. पिछले एक दशक से 'आप-दा' ने दिल्ली को परेशान कर रखा है. मैं दिल्ली की जनता खासकर युवाओं से आग्रह करती हूं कि वे बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देने के लिए बाहर आएं और दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार चुनें."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'जनता मांगती थी दवा, वो देते थे दारू', BJP नेता प्रवेश वर्मा

बीजेपी से नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "दिल्ली की जनता का कहना है कि चुनाव तो जनता लड़ेगी. नई दिल्ली की जनता को धोखा मिला है, यहां के बच्चों को बेरोजगारी मिली है. यहां के झुग्गी वालों को आज तक कोई मकान नहीं मिला. लोगों को गंदा पानी मिलता है इसलिए जनता का कहना है कि इस बार का इलेक्शन तो वही लड़ेंगे. मैं यहां के सारे लोगों को शीश महल दिखाने लेकर जाऊंगा. लोग देखेंगे की जनता AAP से दवाई मांगती थी तो हमको दारू देता था.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर फेंका है', बोलीं सीएम आतिशी

चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की तारीख के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है. बीजेपी ने मेरे आवास को खाली करवाया है. मुझे जो आवास मिला है, उस आवास का अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है. मेरा घर का सामान निकालकर सड़क पर फेंका गया. भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर फेंका है.”


सीएम आतिशी ने कहा, “हमारा घर छीना जा रहा है. हमारे साथ गाली गलौज हो रही है. मुझे आवश्यकता होगा तो आप के घर आकर रहूंगी. अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: '5 फरवरी दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा', बोले- मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी. सिसोदिया ने कहा कि एक बार फिर से अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा को चुनें, परिवार के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था को चुनें, 24 घंटे बिजली, जीरो बिजली बिल को चुनें, तीर्थ यात्रा, फ्री बस यात्रा, हर महिला को सम्मान में हर महीना 2100 रुपये, हर पुजारी-ग्रंथी को सम्मान में प्रतिमाह 18000 रुपये और हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज को चुनें. मनीष सिसोदिया ने कहा पांच फरवरी का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा. अंत में सिसोदिया ने लिखा, “फिर लाएंगे केजरीवाल”.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपनी समझदारी से करें वोट', दिल्ली चुनाव को लेकर बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी, 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग की ओर से इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी. 


मायावती ने आगे कहा, “चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा.”


बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, “मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'एक फरवरी को आएगा केंद्रीय बजट', बोले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आएगा और दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा. आज (7 जनवरी, 2025) ही हम कैबिनेट सचिव को स्थायी निर्देश जारी करेंगे कि बजट में दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं होनी चाहिए.”

Delhi Election 2025 Dates LIVE: '8 फरवरी को दिल्ली को मिलेगा भाजपा का मुख्यमंत्री', बोले- केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​

चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीख के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा है कि दिल्ली की जनता को 8 फरवरी को भाजपा के मुख्यमंत्री मिलेगा. आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता से हटा दी जाएगी.

'आम लोगों के मन में ईवीएम को लेकर बहुत सारे संदेह हैं', कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

चुनाव आयोग (ECI) की ओर से दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की तारीख के ऐलान को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "यह अच्छी बात है कि अब हमें मतदान की तिथि पता है. हम पहले से ही काम कर रहे थे, लेकिन एक बार कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद, अभियान समय पर पूरा किया जा सकेगा. कांग्रेस की ओर से बहुत सारी तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं. संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं, हमारा एजेंडा तैयार है, हमारे मतदाता तैयार है और हम कुशलतापूर्वक चुनाव लड़ेंगे." 


सीईसी राजीव कुमार की ओर से मतदाता सूची और ईवीएम पर आरोपों का जवाब दिए जाने पर दीक्षित ने कहा कि "वे चाहे जो भी स्पष्टीकरण दें, आम लोगों के मन में ईवीएम को लेकर बहुत सारे संदेह हैं."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर क्या बोले जेपी नड्डा? जानें

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "मैं भारत के चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. मैं दिल्ली के लोगों से ऐसी सरकार चुनने का आग्रह करता हूं जो जीवन स्तर में सुधार, भ्रष्टाचार से निपटने, प्रदूषण को कम करने और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करे. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी सरकार लगातार दिल्ली के व्यापक विकास की दिशा में काम कर रही है और 'विकसित दिल्ली' के सपने को हकीकत में बदलने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'अगले महीने बनेगी बीजेपी सरकार', बोले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत के लिए दिल्ली की जनता और चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं. सभी को वोट डालना चाहिए. ईवीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक बहाना है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन के नेता ईवीएम की बात वहां करते हैं जहां उन्हें पता है कि वे हारने वाले हैं. भाजपा अगले महीने अपनी सरकार बनाने जा रही है."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'आप-दा से छुटकारा पाने के लिए वोट करेगी जनता', बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की जनता चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. 5 फरवरी बदलाव की तारीख है. दिल्ली को लूटने वाले लोग और दिल्ली की जनता इस 'आप-दा' से छुटकारा पाने के लिए वोट करेगी. 8 फरवरी को बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं." पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा. हम ज़रूर जीतेंगे."


 

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार', बोलीं प्रियंका कक्कड़

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "आप (चुनावों के लिए) तैयार है क्योंकि वह जनता के बीच रहती है और उनके लिए काम करती है. मुझे उम्मीद है कि जैसा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो खुलेआम पैसे बांटते देखे गए थे. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आप की ओर से दर्ज की गई शिकायतों पर कार्रवाई करेगा. आप ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता आप पर अपना भरोसा जताएगी."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'केजरीवाल सरकार फिर से आएगी', दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले गोपाल राय

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोग इसका इंतजार कर रहे थे और मुझे खुशी है कि लोग अरविंद केजरीवाल सरकार को फिर से सत्ता में लाएंगे. आप ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'भ्रष्ट सरकार हटाने का इंतजार कर रही जनता', दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने पर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, "हम तारीख घोषित करने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं. दिल्ली की जनता भ्रष्ट आप सरकार को हटाने का इंतजार कर रही है और बीजेपी की सरकार जरूर बनेगी."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: 'कैसे कह सकते हैं कि धांधली नहीं हो सकती', ईवीएम के मुद्दे पर बोले संदीप दीक्षित

ईवीएम पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "आप (चुनाव आयोग) कैसे कह सकते हैं कि धांधली नहीं हो सकती? धांधली तो पहले भी होती थी. अब भी जबरन वोट डाले जा सकते हैं, इसलिए सिर्फ यह कहना कि धांधली नहीं होती, बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. जब भी मैं प्रचार करने जाता हूं तो कई लोग मुझसे कहते हैं कि आप वोट क्यों मांग रहे हैं, वोट तो बीजेपी को ही जाएगा, जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, कोई दूसरी पार्टी नहीं जीतेगी, यही आम लोग कह रहे हैं. इसलिए चुनाव आयोग को अपनी शंकाएं दूर करनी चाहिए, अगर उन्हें लगता है कि सब कुछ सही है और अगर उनकी प्रक्रिया इतनी अच्छी है तो लोगों को संदेह क्यों हो रहा है, यह भी एक सवाल है."

Delhi Election 2025 Dates LIVE: मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव 

दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के साथ 8 फरवरी को आएंगे. वहीं जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: एक करोड़ 55 लाख वोटर्स पांच फरवरी को तय करेंगे दिल्ली में किसकी होगी सरकार

दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं अब पांच फरवरी को वोटिंग करेंगे. दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला भी आठ फरवरी को हो जाएगा. 

Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली में कब वोटिंग कब नतीजे

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली में 13 हजार 33 पोलिंग बूथ

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं. 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: ईवीएम में अवैध वोट डालने की संभावना नहीं- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अवैध वोट डालने की संभावना नहीं है. ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. इसे मतदान के बाद सील कर दिया जाता है और इसमें वायरस नहीं जा सकता.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: ईवीएम किसी भी तरह से हैक नहीं हो सकता- राजीव कुमार

ईवीएम किसी भी तरह से हैक नहीं हो सकता है. चुनाव से सात से आठ दिन पहले EVM तैयार हो जाता है. EVM चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. गिनती से पहले हर EVM की सील चेक होती है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: राजीव कुमार ने EVM पर उठ रहे सवाल पर क्या कहा

ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर राजीव कुमार ने कहा कि बैट्री उसी दिन सील होती है. जिस दिन पोलिंग डे होगा उस दिन सील तोड़ी जाएगी. सुबह में मॉकपोल होती है. दिन भर रिकॉड होता है कौन आया कौन गया. ईवीएम को वापस स्टोर रूम में लाया गया. फॉर्म 17 सी से अगर मिलेगा तभी गिनती शुरू होती है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में दिया जवाब

राजीव कुमार ने शायरना अंदाज में कहा,'' सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है''

Delhi Election 2025 Dates LIVE: लिस्ट से वोटर हटाने की पूरी प्रक्रिया का पालन होता है- EC

हम वोटर लिस्ट और EVM पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हैं. चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगते हैं. आरोप लगता है कि किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया. मैं इसका जवाब देना चाहता हूं. लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: कई तरह के आरोप लगते हैं, आज देंगे सभी सवालों के जवाब देंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के आरोप लगते हैं. लोग कहते हैं कि वोटर लिस्ट से नाम कट जाता है. काउंटिंग स्लो कर दी जाती है. आज इन सभी सवालों की इज्जत करते हुए जवाब देंगे.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: साल का पहला चुनाव दिल्ली में, लोग दिल से वोट करेंगे

नए साल में पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है. पूरा देश यहां से रिप्रजेंट होता है. हर क्षेत्र के लोग यहां मिलते हैं. दिल्ली इस बार भी दिल से वोट करेगी. 

Delhi Election 2025 Dates LIVE: हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते रहें. 2024 में 8 राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है.

Delhi Election 2025 Dates LIVE: EC दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल बता रहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शेड्यूल को लेकर चुनाव आयोग का प्रेस कॉंन्फ्रेंस शुरू हो गया है. कुछ ही देर में चुनाव की तारीख की घोषणा होगी.

Delhi Elections 2025 Date Live: AAP नेता गोपाल राय बोले-पार्टी चुनाव की तैयारियां पूरी

AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "पार्टी चुनाव की तैयारियां पूरी कर चुकी है. सभी उम्मीदवार मैदान में काम कर रहे हैं. दिल्ली की जनता चुनाव के लिए तैयार है. पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. रणनीति यही है कि हमें काम करने के लिए लोगों से समर्थन लेना है.हमने काम किया है और आगे भी काम करेंगे. भाजपा हार मान चुकी है, न भाजपा आज तक नेता तय कर पाई, न एजेंडा तय कर पाई और न उनकी नीयत है.

Delhi Elections 2025 Date Live: आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया अपना प्रचार गीत

आम आदमी पार्टी ने Delhi Election 2025 के लिए अपना प्रचार गीत 'फिर लाएंगे केजरीवाल' लॉन्च किया. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Delhi Elections 2025 Date Live: अरविंदर सिंह लवली ने कही ये बात

गांधी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है. जिस सरकार ने दिल्ली के लोगों को ठगा, लोगों को दुख दिया, जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो उस सरकार की मुक्ति में आहूति डालने का काम चुनाव आयोग की घोषणा के बाद शुरू हो जाएगा. निश्चित रूप से दिल्ली में बदलाव होगा और भाजपा की सरकार बनेगी."

Delhi Elections 2025 Date Live: शहजाद पूनावाला बोले-आज से बदलाव की शुरूआत हुई

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज चुनाव आयोग दिल्ली के चुनावों की तिथि घोषित करेगा. दिल्ली में आज से बदलाव की शुरूआत हुई है. दिल्लीवासी लगातार कह रहे हैं 'आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे'. आज जिनको रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए वे अपना प्रचार गीत लॉन्च कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं जो गरीबों को सपनों का महल बनाकर दे रहे हैं और दूसरी ओर ये अपना शीश महल बना रहे हैं."

Delhi Elections 2025 Date Live: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कही ये बात

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "मैं भी इसका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि पूरी दिल्ली इंतजार कर रही है कि जल्दी चुनाव हो और 'दारुवाले' को भगाया जाए."

Delhi Elections 2025 Date Live:कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने लगाए गंभीर आरोप

विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा , "आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज़मीन पर काम नहीं कर रहे हैं. 90% वेतनभोगी कर्मचारी हैं. मैंने कई जगहों पर देखा है - उन्हें (AAP) पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 600 रुपये दिए जा रहे हैं. मैंने हिसाब लगाया है कि सिर्फ़ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ही ऐसे लोगों पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पूरी दिल्ली में - खर्च 300 करोड़ रुपये तक जाता है. शराब घोटाले के पैसे की तलाश करने की ज़रूरत नहीं है. हम इसके लिए चुनाव आयोग जाएंगे."

Delhi Elections 2025 Date Live:कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने लगाए गंभीर आरोप

विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा , "आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज़मीन पर काम नहीं कर रहे हैं. 90% वेतनभोगी कर्मचारी हैं. मैंने कई जगहों पर देखा है - उन्हें (AAP) पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 600 रुपये दिए जा रहे हैं. मैंने हिसाब लगाया है कि सिर्फ़ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ही ऐसे लोगों पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पूरी दिल्ली में - खर्च 300 करोड़ रुपये तक जाता है. शराब घोटाले के पैसे की तलाश करने की ज़रूरत नहीं है. हम इसके लिए चुनाव आयोग जाएंगे."

Delhi Elections 2025 Date Live: RJD सांसद मनोज झा ने दिया बड़ा बयान

RJD सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "चुनाव आयोग को सिर्फ तारीखों की घोषणा नहीं करनी चाहिए, उसे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए. हमने हजारों बार कहा है कि चुनाव आयोग के कामकाज पर सवालिया निशान हैं, और ये तभी खत्म होंगे जब चुनाव आयोग अपने कार्यों से साबित करें कि वह समान  लेवल प्लेइंग फील्ड में विश्वास करते हैं. हमारी यही उम्मीद रहेगी कि किसी एक पार्टी के हितों को साधने की कोशिश न हो."

Delhi Elections 2025 Date Live: भाजपा नेता तरुण चुघ ने किया बड़ा दावा

भाजपा नेता तरुण चुघ ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. भाजपा इसका स्वागत करती है. दिल्ली की जनता केजरीवाल नामक 'आपदा' से मुक्ति चाहती है. 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 50 साल पीछे कर दिया. अब दिल्ली की जनता बार-बार कह रही है 'नहीं चाहिए केजरीवाल', जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है."

Delhi Elections 2025 Date Live:भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कही ये बात

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "दिल्ली के लोगों को इंतजार है कि उन्हें इस 'आपदा' से जल्दी मुक्ति मिले. दिल्ली के मतदाता बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ जैसे काम कराता है वैसे ही कराएगा."

Delhi Elections 2025 Date Live: संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जो कि INDIA गठबंधन के सदस्य हैं, लड़ रहे हैं तो हम अपनी ऊर्जा क्यों बर्बाद करें?. दोनों में अखाड़ा चल रहा है, यह ठीक नहीं है। कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और हम सब मिलकर लोकसभा में लड़े और अच्छे से लड़े। विधानसभा में जो माहौल बना है उससे लगता है कि ये दोनों मिलकर भाजपा की मदद करने वाले हैं। इस देश में और दिल्ली में हमारी लड़ाई भाजपा से होनी चाहिए, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से नहीं. आप(AAP और कांग्रेस) चुनाव एक दूसरे के खिलाफ लड़ें लेकिन मर्यादाओं का ख्याल रखें क्योंकि कभी न कभी हमें एक दूसरे के साथ आना है.

Delhi Elections 2025 Date Live: प्रवेश वर्मा बोले-दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "मैं दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लें. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है."

Delhi Elections 2025 Date Live: दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत से चौथी बार अरविंद केजरीवाल को चुनेंगी: प्रियंका कक्कड़

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "AAP चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारे पास मुख्यमंत्री चेहरा भी है और हमने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके विपरीत, भाजपा और अन्य पार्टियों की कोई तैयारी नहीं लगती. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा. दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत से चौथी बार अरविंद केजरीवाल को चुनेंगी.

Delhi Elections 2025 Date Live: यह चुनाव कोई पार्टी नहीं बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है: आशीष सूद 

जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आशीष सूद ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "यह चुनाव कोई पार्टी नहीं  दिल्ली की जनता लड़ रही है. आगामी चुनाव दिल्ली के भविष्य की दिशा तय करेंगे. आज चुनाव की तारीखें नहीं बल्कि दिल्ली से 'आपदा' किस दिन खत्म होगी उसकी तारीखों की घोषणा होगी."

Delhi Elections 2025 Date Live:दिल्ली की जनता किसी भी पार्टी या नेता से ज्यादा चुनाव के लिए तैयार है: अलका लांबा

कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "दिल्ली की जनता किसी भी पार्टी या नेता से ज्यादा चुनाव के लिए तैयार है. दिल्ली के लोग एक बदलाव की तलाश की कर रहे थे. केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ एक विरुद्ध लहर चल रही है. लोग बदलाव की तलाश में थे, उनकी यह तलाश कांग्रेस पर आकर खत्म हुई है.."

Delhi Elections 2025 Date Live: कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कही ये बात

कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "आज से दिल्ली प्रदूषण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त होने जा रही है. दिल्ली के लोग एक समृद्ध दिल्ली आने का इंतजार कर रहे हैं. लोग प्रदूषित दिल्ली और आरोप-प्रत्यारोप की दिल्ली से थक चुके हैं. वे चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं."

Delhi Elections 2025 Date Live: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, "चुनाव आयोग का स्वागत है. चुनाव आयोग बहुत अच्छा काम कर रहा है. दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव होंगे, चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी उसके बाद सभी प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क करेंगे. निश्चित तौर पर इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी."

बैकग्राउंड

Delhi Election 2025 Dates Announcement highlights: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव ओयग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने बताया है कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ नतीजे आएंगे.


दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं.


इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल


 दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. अगर बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह एक भी सीट हासिल करने में विफल रही है. वहीं 2020 के चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा आठ सीटें हासिल करने में सफल रही.


अंतिम मतदाता सूची जारी हुई


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.


आरोपों को बताया निराधार


4 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने जामनगर हाउस में नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कथित मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके आरोपों को नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने निराधार बताया है.


नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आरोपों को निराधार बताया गया है. पोस्ट में कहा गया है, "राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), नई दिल्ली ने आपत्तिकर्ताओं का विवरण नहीं दिया और दावा किया कि डीईओ जानबूझकर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और निराधार है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.