hMPV Virus Effect On Delhi Elections: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक माहौल बन चुका है और चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इन सब के बीच चीन में फैले HMPV वायरस के 5 मामले में भारत में भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस वायरस का असर दिल्ली चुनाव पर भी पड़ेगा.  


लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग भी सतर्क है और चुनाव अधिकारियों से चर्चा भी की है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयोग ने HMPV वायरस के देश में केस पाए जाने को ध्यान में रखते हुए दिल्ली चुनाव से जुड़े हुए अधिकारियों से चर्चा की. वायरस से बचाव और एहतियातों पर आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय से विमर्श कर सकता है. देश में मिले 3 मामलों और मौजूदा स्थितियों पर आयोग मंत्रालय के साथ चर्चा कर सकता है.


तो क्या कोविड-19 काल की शर्तों में होगा चुनाव?


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से वायरस की गंभीरता और बढ़ते मामलों की जानकारी लेने के बाद अगर चुनाव आयोग को जरूरी लगा तो कोविड-19 वायरस के दौरान लागू की गई शर्तों को दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ प्रचार-प्रसार और मतदान के दौरान लागू भी किया जा सकता है. लेकिन यह तमाम फैसले स्वास्थ्य सचिव के साथ होने वाली बैठक के बाद ही लिए जाने पर विचार होगा.


कोरोना काल में कैसे हुआ था चुनाव?


गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान रैलियों में संख्या सीमित की गई थी. साथ ही तमाम एहतियातें लागू की गई थीं. हालांकि इस बीच ये भी साफ कर देना जरूरी है कि फिलहाल अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, HMPV वायरस कोविड-19 की तरह खतरनाक नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसी वजह से केंद्रीय चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा वह तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर और विशेषज्ञों से बात कर ही लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: कर्नाटक-गुजरात के बाद अब चेन्नई में सामने आए HMPV वायरस के दो नए मामले