Delhi Assembly Elections: 5 जनवरी से दिल्ली में BJP के चुनावी अभियान का आगाज, परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
Delhi Assembly Elections 2025: पीएम मोदी की ये रैली पहले 29 दिसंबर, 2024 को होने वाली थी, लेकिन इसे 5 जनवरी के लिए पोस्टपोन किया गया. पीएम मोदी जापानी पार्क में भाजपा की रैली संबोधित करने वाले हैं.
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है. दिल्ली चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार (5 जनवरी, 2024) को चुनावी बिगुल फूंकने वाले हैं. पीएम मोदी दिल्ली में चुनावी परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले हैं.
पीएम मोदी की ये रैली पहले 29 दिसंबर, 2024 को होने वाली थी, लेकिन इसे 5 जनवरी के लिए पोस्टपोन किया गया. पीएम मोदी जापानी पार्क में भाजपा की रैली के जरिए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को घेरेंगे.
कैसा होगा पीएम मोदी का शेड्यूल?
इस परिवर्तन रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू अशोक नगर से रैपिड रेल में सवार होकर साहिबाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रोहिणी पहुंचेंगे. वहीं मौसम खराब होने की स्थिति में पीएम मोदी साहिबाबाद से सड़क मार्ग से ही रोहिणी जायेंगे.
रोहिणी में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
रोहिणी में पहले पीएम मोदी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को दिल्ली वासियों को सैंपेंगे. इसी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट में 29 लोगों के नाम जारी किए हैं. नई दिल्ली सीट से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. इसी सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है. ठीक इसी तरह कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने तो मिल सकता है. भाजपा ने पहली लिस्ट में AAP से आए नेताओं, कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, करतार सिंह और एनडी शर्मा को टिकट दी है.
यह भी पढ़ें- झारखंड में NIA का बड़ा एक्शन, CPI (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के ठिकाने पर रेड, जानें क्या-क्या मिला?