Delhi Assembly Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार (8 फरवरी, 2025) को सामने आए हैं. 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में अब भाजपा सरकार बनती नजर आ रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इन सब के बीच चर्चा हो रही है दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार करनैल सिंह की. सवाल यह है कि क्या करनैल सिंह जीते या हारे?


दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करनैल सिंह मैदान में उतरे थे, जिन्होंने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी से सत्येंद्र जैन मैदान में उतरे थे और कांग्रेस से सतीश कुमार लूथरा मैदान में थे. क्योंकि बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार की हो रही है तो यहां करनैल सिंह चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी है. चुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे यह पता चलता है कि भाजपा के करनैल सिंह के पास 259.67 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति है.


दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?


एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर राजौरी गार्डन से चुनावी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा हैं, जिनके पास 248.85 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति है. इसके बाद कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह के पास 130.90 करोड़ की संपत्ति है. भाजपा से नई दिल्ली उम्मीदवार प्ररवेश साहिब सिंह के पास 115.63 करोड़ रुपए और आप उम्मीदवार धनवती चंदेला के पास 100.90 करोड़ रुपए की संपत्ति है.


सत्येंद्र जैन को मिली करारी हार


यहां पर आम आदमी पार्टी किस उम्मीदवार सत्येंद्र जैन की बात करें तो उन्हें 35871 वोट ही मिल पाए हैं. वहीं यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही जिसे 5784 वोट मिले. साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शकूरबस्ती सीट पर आपके सत्येंद्र जैन ने बीजेपी उम्मीदवार स वर्ष को 7 हजार से ज्यादा वोटो से हराया था.


यह भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: ओवैसी, मायावती, चिराग, नीतीश कुमार और अजित पवार; दिल्ली चुनावों के रुझानों में क्या रहा इनकी पार्टियों का हाल