नई दिल्ली: दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा मुश्किल में पड़ गए हैं. हरिनगर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद तेजिंदर बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैंपेन सॉन्ग जारी किया था जो अब उनके लिए मुसीबत बन गया है. हरिनगर के रिटर्निंग अधिकारी ने तेजिंदर बग्गा को बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. उधर इस नोटिस को लेकर बग्गा आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''पश्चिमी दिल्ली जिले की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने बग्गा के कैंपेन सॉन्ग 'बग्गा बग्गा हर जगह' में पेड न्यूज का संदेह जताते हुए एक ईमेल किया था जिसके बाद उन्हें यह नोटिस भेजा गया.''


नोटिस में यह पूछा गया है कि कैंपेन सॉन्ग पर हुए खर्च को उनके चुनावी खर्च में क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए. नोटिस के अनुसार बग्गा को 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति का फैसला आखिरी होगा.


यह भी पढ़ें-


केजरीवाल का अमित शाह से सवाल- महंगाई के समय बीजेपी समर्थकों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान किसने रखा?


दिल्ली चुनाव: 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, EC ने लगाया बैन