FIR Against AAP: दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ सोमवार (13 जनवरी, 2025) को FIR दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई सत्तारूढ़ आप के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में की है.


कथित तौर पर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर अपने चुनाव अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कई वीडियो के साथ-साथ तस्वीरें पोस्ट कीं. 


क्या बनेगा चुनावी मुद्दा?


अरविंद केजरीवाल की पार्टी और बीजेपी के बीच इस चुनावी जंग में पुलिस की यह कार्रवाई एक और मुद्दा बन सकती है. अरविंद केजरीवाल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी पार्टी उनके नेताओं को कमजोर करने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. 


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांटे की टक्कर 


इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. कुछ चुनावी सर्वे में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जीत तो बता रहे हैं लेकिन कांटे की टक्कर भी दिखा रहे, क्योंकि इस चुनाव में वोट पर्सेंट गिरने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर कई सीटों पर कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है. 


दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी इस बार चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बोला भी कि 2024 का अंत जीत के साथ हुआ और 2025 की शुरुआत दिल्ली में जीत के साथ होगी. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव : मुस्लिम बहुल इलाके में राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की तुलना पीएम मोदी से क्यों की ?