दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया और कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठा बताकर, विधानसभा में मजाक उड़ाया इसको लेकर दिल्ली बीजेपी चंदगी राम अखाड़े के बाहर प्रदर्शन कर रही है.


यहां बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल के खिलाफ नारे लगा रहें हैं. केजरीवाल को हिंदू विरोधी बता रहें हैं. मंच पर बीजेपी के बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद विजय गोयल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद हैं.


विज्ञापनों में बहुत पैसा खर्च करते हैं केजरीवाल


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल अपने किए हुए कामों के विज्ञापन में काफी पैसा खर्च करते हैं मैं कहता हूं कि वह भी अपने विज्ञापन यूट्यूब पर डाल दें. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा में केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया. इसका परिणाम उनको विधानसभा में भी उठाना पड़ेगा. जो हश्र कांग्रेस, मुलायम और लालू का हुआ वह केजरीवाल का भी होगा.


वो बाकी फिल्में टैक्स फ्री करते हैं तो इस फिल्म को टैक्स फ्री करने में क्या दिक्कत है. केजरीवाल को आखिर किस वोट बैंक के खोने का डर है जो वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हो. केजरीवाल हिंदू होने का दावा करते हैं और आज सभी हिन्दुओं को उनपर शर्म आ रही हैं. केजरीवाल एक भेड़िया की खाल पहने हैं जो इंसानियत का चोला पहनने का नाटक कर रही है. 


कश्मीरियों पर टिप्पणी करके केजरीवाल ने मानिसक दिवालियापन का दिया परिचय


वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करके अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करके देश का अपमान किया है. केजरीवाल की सारी राजनीति झूठ, भ्रष्टाचार और दोगलेपन पर टिकी है.


2017 में एमसीडी में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को जिताया तो इस बार फिर एमसीडी के चुनाव से पहले वो बौखला गए हैं. तीनों एमसीडी को एक करने का बिल जो हम लेकर आए हैं वो इससे बौखलाए हैं. वो मफलरमैन से शुरू हो कर माफीमैन बन गए हैं. जो कुछ कश्मीर में हुआ उसको कौन झूठा बता सकता है. जैसे वो हंस रहें है उसके लिए कोई उनको माफ नहीं करेगा.


कटघरे में खड़े हो गये हैं केजरीवाल


वहीं सांसद विजयगोयल ने कहा कि केजरीवाल अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. केजरीवाल किसी का सम्मान नहीं करते हैं. फिल्म को टैक्स फ्री करने है या नहीं ये उनका अधिकार है लेकिन जैसे मजाक उड़ाया फिल्म को झूठ कहा है. पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की है, केजरीवाल कटघरे में खड़े हो गए हैं. 5 साल में 21 फिल्में टैक्स फ्री की उनको यूट्यूब पर क्यों नहीं डलवा दीं. ये केजरीवाल का ड्रामा नहीं तो और क्या है. केजरीवाल हिंदू विरोधी हैं. मंदिर में जाते हैं दिखावा करते हैं.


ABP Ideas of India: आज के दौर में फिल्में बनाना कितना मुश्किल है? क्यों फिल्म डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने OTT को बताया वरदान


ABP Ideas of India: आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की नीरजा बिरला बोलीं, देश में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता का है अभाव