Delhi Assembly Update: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के तीन दिवसीय सत्र का सोमवार (16 जनवरी) से आगाज हुआ और 18 जनवरी तक चलने वाला है. आज (17 जनवरी) सत्र का दूसरा दिन है. बीजेपी विधायकों के तेवर देख यह तो साफ हो गया है कि आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा होने वाला है. बीजेपी के विधायक काले कपड़े और काले रंग की पगड़ी पहनकर केजरीवाल सरकार का विरोध करने विधानसभा पंहुचे हैं.
कार्यवाही शुरू होते ही पहले दिन की तरह सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू किया. हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को घेरने की कोशिश की. बीजेपी विधायकों ने तीखा वार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दुनिया की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
'आप' पर बरसी बीजेपी
दरअसल, आज बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा में करप्शन पर चर्चा की मांग की है और स्पीकर को नोटिस भेजा गया. दिल्ली विधानसभा के सचिवालय ने नोटिस स्वीकार कर लिया है. बीजेपी का आरोप है कि नई आबकारी नीति में तीन हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. जलबोर्ड में घोटाला हुआ है. CAG की जांच की अनुमति केजरीवाल सरकार ने नहीं दी है.
करोड़ों के घोटाले का आरोप
वहीं, डीटीसी में 5 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, स्कूलों में बनी कक्षाओं में 1,300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. बिजली सब्सिडी में करोड़ों का घोटाला हुआ. सतेंद्र जैन जेल में रहकर घोटाले कर रहे हैं. उन्हें हर महीने हजारों रुपये भत्ते के रूप में मिल रहा है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें:
शादी की उम्र बढ़ाई और शराब की.... ओवैसी का केंद्र पर तीखा अटैक, जानें और क्या बोले