Delhi Assembly Session From Jan 16: दिल्ली विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र सोमवार (16 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है. 18 जनवरी तक चलने वाले इस सत्र को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है. सत्र की शुरुआत सोमवार दिन 11 बजे से होगी. इस सत्र के दौरान मुख्य तौर पर मेयर चुनाव और सर्विसेज को लेकर चल रही LG विनय कुमार सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच जंग को लेकर हंगामे के आसार हैं. इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. कोरोना के मद्देनजर विधानसभा सत्र के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. 


इस दौरान बीजेपी ने भी इस विधानसभा सत्र को 10 दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा था कि सत्र में प्रश्नकाल को भी जोड़ा जाए. बीजेपी लगातार सत्ता पक्ष पर ये आरोप लगाती रही है कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष को बोलने का ना तो पूरा समय दिया जाता है और ना ही प्रश्नकाल रखा जाता है. यही वजह है कि बीजेपी विधायकों ने इसके लिए एक बार फिर इस मुद्दे को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सामने उठाने की बात कही है. 


दिल्ली सरकार और LG के बीच नया तकरार


विधानसभा सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार और LG विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के बीच एक नई तकरार सामने आई है. ये तकरार मोहल्ला क्लीनिक को लेकर शुरू हुई है. दरअसल मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी रोकने के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है. मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि MCD चुनाव से दो महीने पहले से ही मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स को सैलरी नहीं दी जा रही है और षड्यंत्र छुपाने के लिए अधिकारी बहाने बना रहे हैं. 


मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग की है कि दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें सस्पेंड किया जाए और FIR करके उनकी गिरफ्तारी हो. मनीष सिसोदिया का कहना है कि अगर उपराज्यपाल ऐसी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो साबित हो जाएगा कि सर्विसेज की शक्तियों का दुरुपयोग करके उन्होंने चुनावी फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया है. LG को लिखी मनीष सिसोदिया की इस चिट्ठी के बाद ये आसार जताए जा रहे हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान इसको लेकर भी काफी हंगामा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: प्लेन क्रैश होने से ठीक पहले फेसबुक पर लाइव था भारतीय युवक, कैमरे में कैद हुआ हादसा- सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो