दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन ने 19 अप्रैल की हड़ताल को किया स्थगित, नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने हड़ताल को लेकर कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर आम लोगों की समस्या को देखते हुए हड़ताल स्थगित की गई है.
![दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन ने 19 अप्रैल की हड़ताल को किया स्थगित, नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात Delhi Auto Taxi Union Halt Strike on 19 April will Meet Union Minister Nitin Gadkari over Demands CNG price hike दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन ने 19 अप्रैल की हड़ताल को किया स्थगित, नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/dad03afc8e7501b457d22f804e9de15d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में कई बार इजाफा हुआ है. जिसका असर तमाम चीजों पर देखने को मिल रहा है. वहीं सीएनजी के दाम बढ़ने को लेकर दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन लगातार किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रही है. इसे लेकर यूनियन की तरफ से 19 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
गडकरी से करेंगे बातचीत
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने हड़ताल को लेकर कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर आम लोगों की समस्या को देखते हुए हड़ताल स्थगित की गई है, जल्द ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात करेंगे और इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे. फिलहाल आगे हड़ताल को लेकर अगली तारीख़ तय नहीं की गयी है. अगर बात नहीं बनी तो आगे हड़ताल की जा सकती है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री से हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. इस बैठक में यूनियन ने अपनी मांगों को उनके सामने रखा. साथ ही किराया बढ़ोतरी को लेकर भी बात की. लेकिन परिवहन मंत्री ने कहा कि रिव्यू करने के बाद ही कुछ तय किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद ही दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)