Delhi Fire: दिल्ली में बदरपुर के मोलरबंद इलाके में कल रात (27 मार्च) दो मंजिला इमारत में आग लग गई. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आग इतनी भयानक थी की महज कुछ घंटों के अंदर ही दो मंजिला इमारत पूरी राख हो गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात 10 बजकर 50 मिनट पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थल में जाकर आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की ओर से मौके पर 18 गाड़ियां रवाना कर दी गई थी
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी भी मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में कपड़े का गोदाम था, जहां पर रेडीमेड कपड़ों का स्टॉक भरा पड़ा था. जानकारी के मुताबिक गोदाम में रात करीब 11 बजे आग फैल गई और आग की लपटों से पूरी इमारत ही ढह गई. पहले इमारत में आग लगी जिससे इमारत में लगा सरिया कमजोर हो गया और आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई.
मलबे पर की जा रही है पानी की बौछार
फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अभी भी इमारत के मलबे पर पानी की बौछार की जा रही हैं ताकि इमारत को कूल डाउन किया जा सके. एमसीडी की ओर से जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने की कवायद भी जारी है. इमारत में रेडीमेड कपड़ों का गोदाम था इसलिए जैसे जैसे मलबा हटाया जा रहा है तो छोटे-छोटे तुकड़ों में आग अभी भी है जिनको बुझाया जा रहा है. इससे पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी. जिसमें चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के दौरान हाइड्रॉलिक क्रेन की सहायता से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
ये भी पढ़ें:
'बेचैनी हो रही है, खुली हवा में टहलना चाहता हूं...' नैनी जेल में रातभर डरा-सहमा दिखा अतीक अहमद