नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 9 सितंबर से बार खुलेंगे. केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इस आदेश के बाद दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी. केंद्र सरकार के SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करना होगा.
बता दें कि पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी. सात सितंबर से मेट्रो सेवा भी शुरू की जाएगी.
मार्च के महीने में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद देशभर में भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अब आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है.
दिल्ली में आज कोविड-19 के 2,737 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल मामले 1,82,306 हो गए हैं. मृतकों की संख्या 4,500 हो गई है. पिछले 67 दिनों में संक्रमण के सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं.