Delhi: संदिग्धों की गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा, टारगेट किलिंग को देने वाले थे अंजाम, शिवसेना-कांग्रेस के नेता थे निशाने पर
Delhi Terror Plan: दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अगले कुछ दिनों में टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे.
Delhi Terror Plan: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जहांगीर पुरी (Jahangir Puri) से दो संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों संदिग्ध टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे.
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने पंजाब और दिल्ली में राइट विंग के हिन्दू लीडर को अपना निशाना बनाया था. ये आतंकी टारगेट किलिंग की घटना को 27 जनवरी और 31 जनवरी को अंजाम देने वाले थे. पुलिस ने बताया कि इन्होंने पंजाब में बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के तीन नेताओं को टारगेट बनाना था.
आतंकियों ने टारगेट को मारने के लिए तारीख और जगह भी तय कर ली थी. गिरफ्तार संदिग्धों ने दोनों टारगेट की रेकी भी कर ली थी कि, कब, कौन, कहां और किस वक्त आता-जाता है. सूत्रों ने बताया, दोनों को पहला टारगेट पूरा करने पर 50 लाख, दूसरे पर 1 करोड़ और तीसरे पर 1.5 करोड़ मिलने थे. वहीं, टोकन मनी के रूप में इन्हें अभी तक हवाला ऑपरेटर के जरिए 5 लाख रुपए मिल चुके हैं.
दो हैंड ग्रेनेट, पिस्टल और गोलियां बरामद
इससे पहले, पुलिस द्वारा पूछताछ पर डीपीएससी की टीम ने शनिवार को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की थी. छापेमारी में दो हैंड ग्रेनेट, पिस्टल और गोलियां बरामद की गई थी. पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि दोनों को संबंध आंतकी संगठन हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फोर्स से है.
21 साल के शख्स का किया सिर कलम
गिरफ्तार नौशाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है. वहीं जगजीत विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है जो खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी और पंजाब का गैंगस्टर है. हैरान कर देने वाला खुलासा ये हुआ, गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकी ने एक 21 साल के शख्स का गला रेतकर उसके शरीर के 8 टुकड़े किए और पूरा वीडियो बनाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को भेजा.
यह भी पढ़ें.