Delhi Suicide Case: राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में सोमवार (10 जुलाई) को एक 30 साल की महिला ने जहरीली चीज खा कर अपनी जान दे दी. जांच के दौरान पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट और उसके मोबाइल से कुछ वीडियो मिले है. जो उसने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए थे. वीडियो में महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. पुलिस के अधिकारियों की माने तो मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार (11 जुलाई) की दोपहर को मिली. पुलिस ने जब महिला के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला के ससुराल वालों ने हाल ही में उत्तम नगर इलाके में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन उसके लिए रकम नही जुटा पा रहे थे. उन्होंने कहा कि ससुराल वाले उनकी बेटी पर दबाव डाल रहे थे कि वो अपने परिवार से बची रकम लेकर आए ताकि प्रॉपर्टी खरीदी जा सके.
पुलिस ने महिला के ससुर को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और उसके पर्स में एक सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया कि उसके ससुर, सास और ननद ने उसे परेशान किया है, जिसके कारण वो आत्महत्या जैसा कदम उठा रही है. महिला के फोन में कुछ वीडियो भी मिले जिसमें उसने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.
सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बाकी ससुराल वालों पर जो आरोप है उनके रोल की जांच की जा रही है.
वीडियो में महिला ने लगाया ये आरोप
महिला की शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे है. जानकारी के अनुसार पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट और उसके जब्त मोबाइल से कुछ वीडियो मिले है. जो उसने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए थे. वीडियो में महिला अपनी ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया है कि उसके ससुर, सास और ननद ने उसे परेशान किया है जिसके कारण वो आत्महत्या जैसा कदम उठा रही है.
यह भी पढ़ें:-