नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की चिड़ियाघर में एक बार फिर बर्ड फ़्लू ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के चिड़ियाघर के प्रशासन के अनुसार 3 फरवरी को चिड़ियाघर की 4 अलग-अलग जगह से कुल 7 सैम्पल भोपाल की एक लैब में भेजे गए थे. इन सभी सैम्पल में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ़्लू का पहला मामला 16 जनवरी को सामने आया था जब एक ब्राउन आउल के मृत पाए जाने पर सैंपल भोपाल भेजा गया था. मरे हुए ब्राउन आउल में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.


फिलहाल चिड़ियाघर में सभी मनकों का ध्यान रख कर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. जिसके बाद 6 और सैंपल जांच के लिए दिल्ली ज़ू से भेजे गए थे जो निगेटिव पाए गए. यही नहीं हाल में ही दिल्ली के लाल किले को भी बर्ड फ़्लू के कारण आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था.


चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से एहतियातन दिल्ली ज़ू को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. जू के अंदर साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य भी चल रहा है. 11 जनवरी को दिल्ली के संजय झील में भी बत्तखों की मौत की घटना सामने आई थी. इसके बाद पूर्वी दिल्ली के संजय झील पार्क और साउथ दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 के पार्क बर्ड फ्लू की वजह से बंद कर दिए गए थे.


वहीं, राजधानी दिल्ली से कुल 14 अलग-अलग स्थानों से सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से केवल चिड़ियाघर के सैंपल के ही नतीजे आए हैं. राहत की बात ये है के दिल्ली ज़ू में अब तक बर्ड फ़्लू से ब्राउन आउल के अलवा किसी भी पक्षी की जान नहीं गयी है.


लाल किला हिंसा: आरोपी इकबाल सिंह को कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा, कल रात हुई थी गिरफ्तारी


पीएम मोदी बोले- कृषि कानून बंधन नहीं विकल्प है, विपक्ष झूठ और अफवाह फैला रहा