(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Liquor Policy: नई शराब नीति पर Smriti Irani ने केजरीवाल पर बोला हमला, दिल्ली को शराब नगरी बनाने का लगाया आरोप
Delhi BJP Virtual Rally: दिल्ली में बीजेपी (BJP) लगातार केजरीवाल सरकार पर शराब नीति को लेकर हमलावर है. इसी को लेकर बीजेपी ने विशाल वर्चुअल रैली का आयोजन किया.
Smriti Irani on Delhi Liquor Policy: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार पर शराब के ठेके खोलकर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने और महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए. दरअसल दिल्ली बीजेपी ने नई शराब नीति के खिलाफ वर्चुअल रैली का आयोजन किया, जिसमें स्मृति ईरानी समेत तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.
महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ का लगाया आरोप
स्मृति ईरानी ने वर्चुअल रैली में कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा में हम शौचालय बनाएं, जबकि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शराब के ठेके में 30 परसेंट डिस्काउंट पाएं. हमारे संस्कार, हमारा इतिहास कहता है कि जो पैसा मयखाने से कमाया गया वह कभी भी पुण्य और विकास के कार्य में काम नहीं आएगा." स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के आरोप लगाए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि, "केजरीवाल सरकार अपनी नई आबकारी नीति से पूरी दिल्ली को शराब नगरी बनाने पर तुली हुई है, लेकिन भाजपा यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर सकती. जो संकल्प समाज को सशक्त करता है उन संकल्पों को केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि यह संकेत दिया है कि वह अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. केजरीवाल सरकार की नाकामी से दिल्ली वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है."
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "शाहदरा में विकास मार्ग में स्कूल के पास ठेका खोला गया, इसके लिए जिम्मेदार केवल अरविंद केजरीवाल हैं. हम शिक्षा का सामान देते हैं और केजरीवाल हिंसा का औजार थमाते हैं." स्मृति ईरानी के अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर समेत तमाम नेताओं ने केजरीवाल सरकार की खूब आलोचना की. इन सभी नेताओं ने केजरीवाल सरकार पर स्कूल बनाने के बजाय दिल्ली में शराब के ठेके खोलने का आरोप लगाया. इसके अलावा बीजेपी ने पिछले दिनों यह भी कहा कि स्कूल और धार्मिक स्थलों के पास शराब के ठेकों को अगर केजरीवाल सरकार ने बंद नहीं किया, तो बीजेपी के को को सील कर देगी.