नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसका शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को की गई रैली से कर दिया है. अब चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का एलान भी कर दिया है. इस चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ ही अलग-अलग सांसदों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं.


कुछ इस तरह से नेताओं में बांटी गई जिम्मेदारियां
चुनाव प्रबंधन समिति में 30 अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं. जिनमें सांसदों समेत अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज तिवारी हैं. वहीं संयोजक की जिम्मेदारी तरुण चुग को सौंपी गई है. इसके साथ ही सतीश उपाध्याय, राजीव बब्बर और मीनाक्षी लेखी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.


चुनाव कार्यालय की जिम्मेदारी महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र बब्बर और विजय प्रकाश पांडे को दी गई है. मीडिया संपर्क की जिम्मेदारी नीलकंठ बख्शी और शाजिया इलमी को सौंपी गई है. घोषणा पत्र बनाने वाली टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद डॉ हर्षवर्धन को संयोजक बनाया गया है. वहीं सह संयोजक की जिम्मेदारी रजनी अब्बी, कपिल मिश्रा, विजेंद्र गुप्ता और राजकुमार चौहान समेत अन्य नेताओं को सौंपी गई है.


सांसद हंसराज हंस और गौतम गंभीर को विशेष संपर्क का दायित्व दिया गया है. केजरीवाल सरकार के 5 सालों के कामों और उसकी कमियों को बताने के लिए तैयार होने वाली चार्जशीट की जिम्मेदारी डॉक्टर हर्षवर्धन और विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य नेताओं को सौंपी गई है.


फरवरी महीने की शुरुआत में हो सकते हैं दिल्ली में विधानसभा चुनाव


गौरतलब है कि दिल्ली में जल्द ही होने हैं विधानसभा चुनाव और उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चुनावों की तारीखों का एलान कर देगा और सामने आ रही जानकारी के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में सर्दी ने तोड़े सितम के 120 साल पुराने रिकॉर्ड, सफरदरजंग में पारा 2.4 डिग्री तक लुढ़का


कांग्रेस का स्थापना दिवस आज, सभी राज्यों की राजधानी में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च आयोजित करेगी