Delhi BJP in Cannaught Place: दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक सियासी अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी ने रविवार (11 जून) से 'सेल्फी विद भ्रष्टाचार का राजमहल' नाम का एक अभियान शुरू किया है. बीजेपी ने कनॉट प्लेस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर का मॉडल रखा गया है. बीजेपी के मुताबिक, इस मॉडल को हर दिन अलग-अलग जगहों पर रखा जाएगा.
दरअसल, बीजेपी ने रविवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक अभियान शुरू करने का फैसला किया, जिसमें बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के मॉडल को कनॉट प्लेस पर रखा. इतना ही नहीं नेताओं की घर के मॉडल के साथ लेते हुए फोटो भी वायरल हो रही हैं. एक फोटो में केजरीवाल के घर के मॉडल के साथ वीरेंद्र सचदेवा सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएम केजरीवाल की महारैली पर भी साधा निशाना
दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार को रखे हुए इस घर के मॉडल के साथ अब लोग भी फोटो खिंचाते हुए नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद कई नेता केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए एक नए राजनीतिक अभियान की शुरुआत कर रही है. वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल की महारैली पर भी निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी की महारैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये महारैली नहीं भ्रष्टाचार छुपाने की नाकाम कोशिश है. उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने जनता के पैसे अपने राजमहल बनवाने पर क्यों बर्बाद किये? केजरीवाल जनता को बताएं कि उन्होंने दिल्ली में नशे का ज़हर क्यों घोला? इतना ही नहीं एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी ने ये भी लिखा कि आप की महारैली महाफ्लॉप हो गई है.
यह भी पढ़ें:-
मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए बढ़ी इंटरनेट बैन की तारीख, जानिए अब राज्य में कैसे हैं हालात