केजरीवाल से हारने के बाद क्या बोले 'रिंकिया के पापा' मनोज तिवारी, ट्वीट कर किया था जीतने का दावा
Delhi Election Result 2020: दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने चुनाव नतीजे पर कहा कि हम इस बात की समीक्षा करेंगे कि हम अपनी उम्मीदों को हासिल करने में विफल क्यों रहे?
Delhi Election Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और पार्टी कुल 70 सीटों में से मात्र सात सीटों पर सिमटती दिख रही है. पार्टी की हार के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते, सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है. हम नहीं चाहेंगे कि 60 दिन तक लोगों का रास्ता रुक जाए.
मनोज तिवारी ने वोट प्रतिशत का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा मत प्रतिशत 32 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गया है. उन्होंने कहा कि हमने काफी मेहनत की है. दिल्ली ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा.
बीजेपी सांसद ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि आरोप प्रत्यारोप कम होगा और काम ज्यादा होगा.'' उन्होंने कहा कि हमने विकास की राजनीति की न कि घृणा की. हम शाहीन बाग में सड़क अवरूद्ध करने के खिलाफ हैं जैसा कि हम पहले थे.
बता दें कि आठ फरवरी को वोटिंग के दिन एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद मनोज तिवारी ने दावा किया था कि बीजेपी 48 सीट जीतेगी लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट हैं.
शाम के पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 70 में से 35 सीट पर आगे है और 28 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. यानि पार्टी 63 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी दो सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और पांच सीट पर आगे है. 2015 के चुनाव में आप ने 67 और बीजेपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की थी.
Delhi Election Result: AAP की प्रचंड जीत पर क्या बोलीं CM केजरीवाल की पत्नी और बेटी?